'पिता की मौत के कुछ घंटों बाद...', जब दर्द से गुजर रहीं समांथा को फैंस के साथ क्लिक करानी पड़ी तस्वीर
साउथ की एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने फिल्म शुभम से प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रख दिया है। उनकी ये फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। इस बीच सामंथा ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनके पिता के कुछ घंटो के बाद उन्हें फैन के साथ एक फोटो के लिए मुस्कुराना पड़ा था।

भारतीय एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने फिल्म शुभम के साथ प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रख दिया है। समांथा की ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। समांथा इस वक्त फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में समांथा रुथ ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनके पिता के निधन के कुछ घंटो के बाद ही उन्हें एक फैन के साथ तस्वीर के लिए मुस्कुराना पड़ा था। समांथा ने कहा कि जब वो फोटो के लिए मुस्कुरा रही थीं तो उन्हें एहसास हुआ कि नॉर्मल लोगों से लोग ऐसे मौके पर हंसने की उम्मीद नहीं करते हैं।
समांथा ने जब फैंस के साथ क्लिक करवाई तस्वीर
Galatta Plus के साथ खास बातचीत में समांथा ने बताया, “मैं कभी तस्वीरों के लिए मना नहीं करती हूं क्योंकि ये वो लोग हैं जिन्होंने हमें वो बनाया है जो आज हम हैं। मुझे याद है हाल ही में दिसंबर में मुझे सुबह मेरी मां का फोन आया कि मेरे पिता का निधन हो गया है। मैं मुंबई से पहली फ्लाइट लेकर चेन्नई जा रही थी, मैं सदमे में थी क्योंकि कुछ वक्त से मेरी मेरे पिता से बात नहीं हुई थी। मैं फ्लाइट में सदमे में बैठी थी बिना किसी रिएक्शन के और मुझे याद है कि कुछ लोग थे जो मेरे साथ तस्वीर लेना चाहते थे और मुझे याद है मैं वहां खड़े होकर मुस्कुराते हुए तस्वीरें क्लिक करवा रही थी।"
क्यों तस्वीर के लिए मना नहीं करतीं समांथा?
समांथा ने आगे कहा, "ऐसा है कि अगर आप तस्वीर क्लिक करवाने के लिए मना करते हैं तो वो आपका मेंटल स्टेट नहीं समझते हैं...किसी के पास जाकर फोटो क्लिक करवाने के लिए कहने में बहुत हिम्मत लगती है। तो मैं मना करके उन्हें दुखी नहीं करना चाहती थी। जब मैं मुस्कुरा रही थी तब मुझे एकदम से ख्याल आया कि किसी नॉर्मल व्यक्ति से यह उम्मीद नहीं की जा सकती कि वह अपने पिता के निधन के दिन मुस्कुराए। यह बिल्कुल दूसरी दुनिया है।”