नाबालिग लड़की के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज
कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव से 2 मई को एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया। उसके पिता ने मनीष कुमार और प्रवीण कुमार पर अपहरण का आरोप लगाया है। आरोप है कि दोनों ने गलत नीयत से लड़की को बहला-फुसलाकर...

कमतौल। कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते दो मई की शाम करीब पांच बजे अपने घर के पास किराना दुकान से खरीददारी करने गयी नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर काफी खोजबीन के बाद लड़की के पिता ने छोटकी लाधा वार्ड 13 निवासी मनीष कुमार एवं दरभंगा मब्बी थाना क्षेत्र के हरिपुर वार्ड एक निवासी प्रवीण कुमार को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया है। आरोप लगाया है कि गलत नीयत से दोनों नामजदों ने बहला-फुसलाकर उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया है। मामले की तहकीकात एवं लड़की की बरामदगी के लिए अनि शालू कुमारी संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।