शादी समारोह से युवक का अपहरण कर हत्या
Ambedkar-nagar News - वारदात बरियावन में चचेरी बहन को आशीर्वाद देने के बाद हो गया था गायब टांडा

वारदात बरियावन में चचेरी बहन को आशीर्वाद देने के बाद हो गया था गायब टांडा कोतवाली क्षेत्र के भोजपुर का निवासी था संजय उर्फ तेगा यादव अम्बेडकरनगर, संवाददाता। टांडा कोतवाली क्षेत्र के भोजपुर गांव में एक युवक की निर्मम तरीके से पिटाई कर मरणासन्न अवस्था में उसे गांव के पास सड़क किनारे फेंक दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को मेडिकल कालेज भिजवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छह नामजद और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
वहीं परिजनों ने शव को टांडा बरियावन मार्ग पर रखकर जाम कर प्रदर्शन किया, जिसे जिला पंचायत अध्यक्ष ने समझा बुझाकर समाप्त कराया और शव का अंतिम संस्कार महादेवा घाट पर किया गया। टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पकड़ी भोजपुर के भुल्लू पुरवा निवासी संजय यादव उर्फ तेगा (35) पुत्र श्रीनाथ यादव बीते शुक्रवार की रात्रि में अपनी चचेरी बहन की शादी में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ कृष्णा मैरिज हाल बरियावन गया था। रात्रि लगभग 12.30 बजे वह पत्नी के साथ बहन को आशीर्वाद दिया और संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। करीब 2.30 बजे रात्रि में वह लगभग नग्नावस्था में मरणासन्न हालत में भोजपुर मंदिर के पास सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। ग्राम प्रधान पकड़ी भोजपुर ने रात्रि में संजय की पत्नी को फोनकर बताया कि उनके पति का इलाज मेडिकल कालेज सद्दरपुर में चल रहा है। किसी ग्रामीण की सूचना पर पुलिस ने उसे एम्बुलेंस से मेडिकल कालेज भिजवाया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि सुनियोजित तरीके से शादी समारोह से संजय का अपहरण व हत्या करके शव को गांव के पास फेंक दिया गया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चाचा राम किशोर यादव की पुत्री की शादी समारोह में आशीर्वाद देने के बाद से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब तेगा यादव की मृत्यु का समाचार शनिवार सुबह जब परिजनों को मिला तो शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गईं। काफी गमगीन माहौल में चचेरी बहन की विदाई हो पाई। छह नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा टांडा कोतवाली पुलिस ने मृतक संजय की पत्नी निशा यादव की तहरीर पर अनुराग यादव उर्फ राज यादव पुत्र राम सजीवन यादव निवासी पकड़ी भोजपुर (ढिकवा), अंश यादव उर्फ डब्बू यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी खपुरा कोतवाली अकबरपुर, अभिषेक यादव पुत्र ओम प्रकाश निवासी मखदूम सराय थाना अलीगंज, राकेश यादव व सजीवन यादव पुत्रगण नन्हे यादव, नन्दन व कुछ साथी नाम पता अज्ञात के विरुद्ध गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। परिजनों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि मृतक के शरीर के निचले हिस्से व गोपनीय अंगों की जमकर पिटाई की गई थी और नग्नावस्था में मरणासन्न हालत में उसे सड़क किनारे फेंक दिया गया था। पांच दिन पूर्व अनुराग से हुआ था विवाद तेगा यादव की पत्नी निशा व परिवार के अन्य सदस्य एक स्वर से अनुराग उर्फ राज यादव पुत्र राम सजीवन यादव को दोषी ठहरा रहे हैं। बीते मंगलवार को पकड़ी भोजपुर गांव में जोखू यादव के यहां बारात आयी थी और द्वारपूजा के समय अनुराग यादव ने कुछ बदतमीजी की थी, तेगा यादव ने उसका विरोध किया था। उसी रंजिश में मुकदमे में नामजद लोगों व उसके साथियों ने मैरिज हाल से तेगा यादव का अपहरण कर किसी स्थान पर ले जाकर उनकी निर्मम पिटाई की, जिसके कारण उनके शरीर पर गंभीर चोटें आई और उनकी मृत्यु हुई। ग्रामीणों ने टांडा बरियावन मार्ग जाम किया तेगा यादव का अपने गांव में काफी प्रभाव था, जिसके कारण शनिवार को जब उसका शव पोस्टमार्टम के बाद आवास आया तो ग्रामीणों ने टांडा बरियावन मार्ग जाम कर दिया। मार्ग जाम की सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए और कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी समेत भारी मात्रा में पुलिसबल वहां पहुंचा और रोडजाम खुलवाने का प्रयास किया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर किसी तरह मार्ग जाम खुलवाया और शव को अंतिम संस्कार के लिए महादेवा घाट भिजवाया। ‘संजय यादव घायल अवस्था में सड़क किनारे मिले थे, जिन्हें पुलिस बल ने तत्काल मेडिकल कालेज सद्दरपुर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। अभियोग पंजीकृत किया गया है, घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। विशाल पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।