नेतृत्व का अर्थ दूसरों को लक्ष्य की ओर प्रेरित करना: दिब्यकांत
Prayagraj News - रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज, राजापुर में पांच दिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य एवं कार्यालय प्रमुख योजना बैठक का समापन हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. राम मनोहर ने कहा कि विद्या भारती देश का सबसे बड़ा गैर सरकारी...

रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज, राजापुर में पांच दिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य एवं कार्यालय प्रमुख योजना बैठक का समापन शनिवार को हुआ। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश डॉ. राम मनोहर ने बताया कि पूरे देश में विद्या भारती के कुल 30 हजार शिक्षण संस्थाओं में नौ लाख शिक्षकों के मार्गदर्शन में 45 लाख छात्र-छात्राएं शिक्षा एवं संस्कार ग्रहण कर रहे हैं। आज विद्या भारती देश में सबसे बड़ा गैर सरकारी शिक्षा संगठन बन चुका है। अध्यक्षता कर रहे यूपी बोर्ड के पूर्व सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने कहा कि नेतृत्व का अर्थ है दूसरों को एक साझा लक्ष्य की ओर प्रेरित करना।
मार्गदर्शन करते हुए एक सकारात्मक वातावरण बनाना। नेतृत्व एक महत्वपूर्ण कौशल है जो लोगों को एक साथ काम करने और साझा लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्यों को एवं रानी रेवती देवी के पूर्व छात्र आईएएस आलोक यादव को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। प्रथम सत्र में प्रधानाचार्य दिनेश कुमार दुबे ने क्रिया शोध, प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह ने प्रचार प्रसार, प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी ने विद्वत परिषद, प्रधानाचार्य इंद्रजीत त्रिपाठी ने सरस्वती प्रतिभा खोज एवं प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्रा ने परीक्षा पर विस्तृत चर्चा की। स्वागत प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय, संचालन प्रधानाचार्य सुरेश त्रिपाठी तथा धन्यवाद ज्ञापन संभाग निरीक्षक गोपाल तिवारी ने किया। प्रदेश निरीक्षक काशी प्रांत शेषधर द्विवेदी ने बैठक की रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रबंधक शिवकुमार पाल एवं प्रबंधक शरद कुमार गुप्त आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।