लूट के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
नोएडा के सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने अपहरण कर लाखों की नगदी लूटने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से लूट का मोबाइल बरामद हुआ। पहले ही अन्य आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। घटना...

नोएडा। सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने अपहरण कर लाखों की नगदी लूटने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को शनिवार को एफएनजी रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से लूट का मोबाइल भी बरामद हुआ। गिरफ्त में आए आरोपी के अन्य साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि बीते माह 18 अप्रैल को एक व्यक्ति ने लाखों की लूट होने की शिकायत दी। पुलिस ने मामला संज्ञान में आते ही केस दर्ज किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। घटना में शामिल कानपुर निवासी दीपांशु शर्मा और शोभित राजपूत को मामले में नामजद किया गया।
कई अन्य अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ। पुलिस ने अगले ही दिन घटना में शामिल कोमल सिंह और आरुष त्रिपाठी को दबोच लिया। पुलिस ने दोनों के पास से लूट के तीन-तीन लाख रुपये, एक-एक लैपटॉप, घटना में शामिल दो वाहन और दो मोबाइल बरामद किए। दोनों ने पूछताछ के दौरान घटना में कानपुर नगर के नौबस्ता निवासी शोभित राजपूत के शामिल होने की जानकारी दी। शोभित शनिवार को जब किसी काम से नोएडा आया तभी पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।