आमिर खान ने पहलगाम हमले पर तोड़ी चुप्पी, कहा-मुझे दुख होता है जब मासूम पर गोली चलाई जा रही है
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने हाल में एक टीवी प्रोग्राम में दिए इंटरव्यू में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के लिए न्याय की मांग की है। एक्टर ने कहा मुझे दुख होता है जब ये लोग मासूम पर गोलियां चला देते हैं।

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने हाल में एक टीवी के प्रोगाम में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी। हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या पर एक्टर ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भारत सरकार से न्याय की मांग की है। पहलगाम हमले में आतंकवादियों ने टूरिस्ट को अपना निशाना बनाते हुए धर्म के नाम पर गोलियां चलाई थीं। इस हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया है जिसका समर्थन देशभर में हुआ है। अब आमिर खान ने भी न्याय की मांग की है।
आमिर खान ने मांगा न्याय
आमिर खान ने हाल में ABP चैनल के एक प्रोग्राम में बात करते हुए पहलगाम हमले पर कहा, “हमें जस्टिस चाहिए। और हम चाहते हैं कि आगे ऐसा न हो, तो उसके लिए कदम उठाए जाएं। मुझे यकीन है कि सरकार ऐसे कदम उठाएगी जहां हमें न्याय मिलेगा। जिन्होंने यह गलत काम किया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।”
आमिर खान को हुआ पहलगाम हमले का दुख
आमिर खान ने आगे कहा, “बहुत दुख होता है। मासूम पर आप गोली चला रहे हैं, आप सोच क्या रहे हैं। मुझे बहुत दुख होता है जब ऐसी खबरें पढ़ता हूं, गुस्सा भी आता है। मुझे भरोसा है कि जो हमारी सरकार है, वो सही कदम उठाएगी इसे हैंडल करने में।”
ऑपरेशन सिंदूर
यह बयान आमिर ने 6 मई को दिया था, दो दिन पहले उस बड़ी सैन्य कार्रवाई से जिसे भारत ने ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया। भारतीय वायुसेना ने 8 और 9 मई की रात पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर करारा जवाब दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने लगभग 300 से 400 तुर्की में बने असिसगार्ड सोंगर ड्रोन सीमा के पास तैनात कर दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।