Traffic Chaos in Bhagwanpur Market Due to Lack of Bus Stand Construction बाजार में सड़क व फुटपॉथ पर खड़ा कर रहे यात्री वाहन, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsTraffic Chaos in Bhagwanpur Market Due to Lack of Bus Stand Construction

बाजार में सड़क व फुटपॉथ पर खड़ा कर रहे यात्री वाहन

भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय में बस पड़ाव का निर्माण न होने से ग्राहकों और वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। यात्री वाहन सड़क और फुटपॉथ पर खड़े होते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनती है और पैदल चलने वालों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 10 May 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
बाजार में सड़क व फुटपॉथ पर खड़ा कर रहे यात्री वाहन

लग्न का बाजार करने आए ग्राहकों व वाहन को पार करने में हो रही है परेशानी प्रखंड मुख्यालय में बस पड़ाव का निर्माण नहीं किए जाने से हो रही है समस्या (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित भभुआ-अधौरा मुख्य सड़क व फुटपॉथ पर यात्री वाहन खड़ा करने से आमजनों की परेशानी बढ़ गई है। बस, ऑटो, जीप, मैजिक, ई रिक्शा खड़ा रहने से लग्न के बाजार में खरीदारी करने आए लोगों व अन्य वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। दिन में दस बजे के बाद आम ग्राहक व शाम में बारात व तिलक चढ़ाने जानेवाले लोग परेशानी झेल रहे हैं।

जब सड़क पर जाम लग जाता है, तब उक्त लोगों को गंतव्य स्थानों पर पहुंचने में देर हो जाती है। सबसे बड़ी समस्या पैदल आने-जानेवाले लोगों को हो रही है। फुटपॉथ पर इन वाहनों के अलावा सब्जी, खाद्य पदार्थ की दुकानें भी लग रही हैं। जब राहगीरों को फुटपॉथ पर जगह नहीं मिलती है, तो वह सड़क मार्ग से राह तय करते हैं। स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चे भी पैदल अपने घर लौटते हैं। ऐसे में दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती है। यात्री रमन कुमार और जोगिंदर शर्मा ने बताया कि चालक सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर यात्रियों को उतारने व सवार करने का काम कर रहे हैं। ऐसे में दूसरे वाहनों से हादसे होने की आशंका बनी रहती है। समाजसेवी गोपाल जी सिंह, अंगद पांडेय और सत्यनारायण सिंह ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में बस एवं टैक्सी पड़ाव का निर्माण नहीं हुआ है। इस कारण चालक भगवानपुर चौक के मुंडेश्वरी, भगवानपुर-ओरगांव नहर पथ, भभुआ-अधौरा पथ व फुटपॉथ को अवैध तरीके से वाहन स्टैंड बना लिए हैं। इससे दूसरे वाहनों का परिचालन बाधित हो रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय प्रशासन को पहल करनी चाहिए, ताकि आमजनों को पेशानी से मुक्ति मिल सके। तीन साल पहले हुआ था बस पड़ाव निर्माण का शिलान्यास भगवानपुर प्रखंड में बस पड़ाव निर्माण कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीन साल पटना से रिमोट कंट्रोल से शिलान्यास किया था। सीओ ने जमीन उपलब्ध कराई थी। लेकिन, अभी तक बस पड़ाव निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया। यही कारण है कि चालक यात्री वाहनों को भगवानपुर बाजार की सड़क व फुटपॉथ पर खड़ा कर रहे हैं। अगर बस पड़ाव का निर्माण हुआ होता तो उसमें यात्री शेड, पेयजल, प्रकाश, शौचालय, वाहन खड़ा करने की सुविधा मिलती और सड़क पर वाहन भी खड़ा नहीं होते। कुछ हद तक जाम की समस्या व दुर्घटना होने की चिंता भी दूर होती। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से बस पड़ाव की फाइल को निकलवाकर इसके निर्माण की दिशा में कार्रवाई शुरू करने की गुहार लगाई है। जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि वह भी इसके लिए अपने स्तर से प्रयास करें। फोटो- 10 मई भभुआ- 1 कैप्शन- भगवानपुर बाजार के फुटपॉथ पर शनिवार को खड़ा किए गए यात्री व निजी वाहन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।