When indian air force drop missile named raveena tandon To pakistan In Kargil War For former pm nawaz sharif operation इस हसीना के दीवाने थे पाक के पूर्व PM, कारगिल युद्ध में भारत ने मिसाइल पर एक्ट्रेस का नाम लिखकर दिया था मुंहतोड़ जवाब
Hindi Newsफोटोमनोरंजनइस हसीना के दीवाने थे पाक के पूर्व PM, कारगिल युद्ध में भारत ने मिसाइल पर एक्ट्रेस का नाम लिखकर दिया था मुंहतोड़ जवाब

इस हसीना के दीवाने थे पाक के पूर्व PM, कारगिल युद्ध में भारत ने मिसाइल पर एक्ट्रेस का नाम लिखकर दिया था मुंहतोड़ जवाब

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है, जो तकरीबन 25 मिनट तक चली। इस बीच अब बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस से जुड़ा सालों पुराना किस्सा चर्चा में आया है।

Priti KushwahaSat, 10 May 2025 04:59 PM
1/7

इस हसीना के दीवाने थे पाक के पूर्व PM नवाज शरीफ

भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त तनाव का माहौल बना हुआ है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाक को करारा जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया।

2/7

9 आतंकी ठिकानों पर हमला

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है, जो तकरीबन 25 मिनट तक चली। इस बीच अब बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन से जुड़ा एक सालों पुराना किस्सा चर्चा में आया है।

3/7

रवीना से जुड़ा किस्सा

दरअसल, रवीना टंडन से जुड़ी ये बात कारगिल युद्ध के दौरान की है। यही नहीं ये बात पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी जुड़ा हुआ है। एक बार एक इंटरव्यू में नवाज ने कहा था कि रवीना टंडन उनकी फेवरेट एक्ट्रेस हैं।

4/7

कारगिल युद्ध

इसके बाद साल 1999 कारगिल युद्ध के समय जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था, तब दोनों देशों के सैकड़ों सैनिक शहीद हुए थे।

5/7

शव के बदले रवीना

ऐसे में जब पाकिस्तान से भारतीय सैनिक का शव मांगा गया तो उन्होंने मजाक उड़ाते हुए कहा था कि वो तभी शव देंगे जब रवीना और माधुरी दीक्षित को पाकिस्तान को सौंपा जाएगा।

6/7

दिया ऐसा जवाब

पाकिस्तान के सैनिकों के इस डिमांड के बदले भारतीय वायुसेना ने ऐसा करारा जवाब दिया, जिससे पूरा पाकिस्तान हिल गया। कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में एक मिसाइल गिराया था, जिस पर लिखा था, “रवीना टंडन की तरफ से नवाज शरीफ के लिए”।

7/7

दिल के  साथ तीर

इतना ही नहीं मिसाइल पर उनके नाम के साथ एक दिल और एक तीर भी बनाया गया था। इस बात से नवाज शरीफ की नीदें उड़ गई थीं।