Munmun Dutta Praises Indian Army Says No One Wants To Live With Terrorism 'कोई आतंकवाद के साए में...' 'तारक मेहता..' की 'बबीता जी' का पाकिस्तान पर फूटा गुस्सा, पोस्ट कर निकाली भड़ास, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीMunmun Dutta Praises Indian Army Says No One Wants To Live With Terrorism

'कोई आतंकवाद के साए में...' 'तारक मेहता..' की 'बबीता जी' का पाकिस्तान पर फूटा गुस्सा, पोस्ट कर निकाली भड़ास

मुनमुन दत्ता असित मोदी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पिछले करीब 16 सालों से जुड़ी हैं। इस शो में मुनमुन बबीता जी का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। फैंस उनके इस किरदार को काफी पसंद करते हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
'कोई आतंकवाद के साए में...' 'तारक मेहता..' की 'बबीता जी' का पाकिस्तान पर फूटा गुस्सा, पोस्ट कर निकाली भड़ास

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे जंग को लेकर हर कोई तनाव में है। ऐसे में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बॉलीवुड स्टार्स से लेकर टीवी सेलेब्स भी इस पर रिएक्ट करते हुए अपनी राय देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता ने भी मौजूदा हालात पर रिएक्ट करते हुए भारतीय सैनिकों की सराहना की है और पाकिस्तान की जलील हरकत पर उन्हें लताड़ लगाई है।

कोई भी आतंकवाद के साए में नहीं रहना चाहता

मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्तमान हालात के देखते हुए अपने इमोशन शेयर किया है। मुनमुन न पोस्ट में लिखा, 'कोई भी वॉर नहीं चाहता। सच है! लेकिन किसी को भी सालों तक आतंकवाद के साए में नहीं रहना चाहिए। मैं भारतीय सेना के हर बहादुर सैनिक की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना करती हूं। जय हिंद।' मुनमुन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

Munmun Dutta

कई सालों से हैं शो का हिस्सा

बता दें कि मुनमुन दत्ता असित मोदी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पिछले करीब 16 सालों से जुड़ी हैं। इस शो में मुनमुन बबीता जी का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। फैंस उनके इस किरदार को काफी पसंद करते हैं। शो में बबीता जी और जेठालाल यानी दिलीप जोशी के बीच खट्टी मीठी नोकझोंक को काफी पसंद किया जाता है।

ये भी पढ़ें:बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने IMF से कर्ज मिलने पर पाकिस्तान को दी बधाई, कहा…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।