'कोई आतंकवाद के साए में...' 'तारक मेहता..' की 'बबीता जी' का पाकिस्तान पर फूटा गुस्सा, पोस्ट कर निकाली भड़ास
मुनमुन दत्ता असित मोदी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पिछले करीब 16 सालों से जुड़ी हैं। इस शो में मुनमुन बबीता जी का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। फैंस उनके इस किरदार को काफी पसंद करते हैं।

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे जंग को लेकर हर कोई तनाव में है। ऐसे में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बॉलीवुड स्टार्स से लेकर टीवी सेलेब्स भी इस पर रिएक्ट करते हुए अपनी राय देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता ने भी मौजूदा हालात पर रिएक्ट करते हुए भारतीय सैनिकों की सराहना की है और पाकिस्तान की जलील हरकत पर उन्हें लताड़ लगाई है।
कोई भी आतंकवाद के साए में नहीं रहना चाहता
मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वर्तमान हालात के देखते हुए अपने इमोशन शेयर किया है। मुनमुन न पोस्ट में लिखा, 'कोई भी वॉर नहीं चाहता। सच है! लेकिन किसी को भी सालों तक आतंकवाद के साए में नहीं रहना चाहिए। मैं भारतीय सेना के हर बहादुर सैनिक की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना करती हूं। जय हिंद।' मुनमुन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

कई सालों से हैं शो का हिस्सा
बता दें कि मुनमुन दत्ता असित मोदी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पिछले करीब 16 सालों से जुड़ी हैं। इस शो में मुनमुन बबीता जी का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। फैंस उनके इस किरदार को काफी पसंद करते हैं। शो में बबीता जी और जेठालाल यानी दिलीप जोशी के बीच खट्टी मीठी नोकझोंक को काफी पसंद किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।