ब्लडबैंक भी तैयार, उपलब्ध यूनिट का आंकड़ा सौ के पार
Gonda News - - शनिवार दोपहर तक ब्लडबैंक में कुल 139 यूनिट ब्लड उपलब्ध - सभी

गोण्डा, संवाददाता। भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए सभी जरुरी सेवाओं की पड़ताल की जा रही है। यह बात दीगर है कि शासन से अब तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है लेकिन फिर भी उपलब्ध सेवाओं की मानीटरिंग की जा रही है। बाबू ईश्वर शरण अस्पताल स्थित ब्लडबैंक में इस समय सभी ग्रुप के ब्लड मौजूद है। उपलब्ध ब्लड यूनिटों का आंकडा सौ के पार है। शनिवार दोपहर तक कुल 139 यूनिट ब्लड ब्लडबैंक में उपलब्ध था। वहीं ब्लडबैंक में ब्लड रखने की क्षमता को बढ़ाने के लिए कई उपकरण भी मंगाए गए हैं। उच्चाधिकारियों का कहना है कि यह उपकरण आपातकालीन परिस्थिति में वरदान साबित हो सकते हैं।
पहलगाम हमले के बाद यहां हर कोई पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाब देने की वकालत कर रहा है। आपरेशन सिंदूर शुरु होने के बाद सभी के दिलों में देशभक्ति की भावना हिलोरें मार रही हैं। सभी पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तेस्तनाबूद करने की सराहना कर रहे हैं। वहीं आपातकालीन सेवाओं को सुदृढ़ भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड़ में आ गया है। डाक्टरों व कर्मचारियों को बिना परमिशन के तैनाती स्थल न छोड़ने के लिए निर्देशित भी किया जा चुका है। वहीं ब्लडबैंक, एम्बुलेंस सहित अन्य सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की जा रही है। ब्लडबैंक में 139 यूनिट ब्लड मौजूद : मौजूदा समय में ब्लडबैंक में 139 यूनिट ब्लड उपलब्ध है, जिसमें सभी ग्रुप का ब्लड शामिल है। शनिवार दोपहर तक ब्लडबैंक में ए पाजिटिव 04 यूनिट, ए निगेटिव 02 यूनिट, बी पाजिटिव 24 यूनिट, बी निगेटिव 09 यूनिट, एबी पाजिटिव 06 यूनिट, एबी निगेटिव 10 यूनिट, ओ पाजिटिव 80 यूनिट, ओ निगेटिव 04 यूनिट के साथ ही 291 एफएफपी व सात यूनिट प्लेटलेट मौजूद है। सीएमएस डा अनिल तिवारी ने बताया कि ब्लडबैंक में सभी ग्रुप के ब्लड उपलब्ध हैं। आपातकालीन स्थिति में ब्लड डोनेट करने के लिए उतरेगी युवाओं की फौज : ब्लडबैंक में हर तीसरे माह ब्लड देने वाले डोनर दयाप्रकाश ने बताया कि वह रक्तदान के लिए पहले से ही अभियान चला रहे हैं। अपने आसपास क्षेत्र के 100 से अधिक युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि अगर आपातकालीन परिस्थिति में जरुरत पड़ी तो वह सौ से अधिक युवाओं की टोली लेकर रक्तदान के लिए पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत का हर व्यक्ति पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाब मिलने से खुश है और वह चाहता है कि आतंकवाद पर और भी कड़ा प्रहार किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।