Entrance Exam for Class 11 Admissions 2025 Held in Dumka Peaceful and Fair Process वर्ग 11 वीं में नवनामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में सम्पन्न, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsEntrance Exam for Class 11 Admissions 2025 Held in Dumka Peaceful and Fair Process

वर्ग 11 वीं में नवनामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में सम्पन्न

दुमका में शनिवार को कक्षा 11 में नवनामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन किया गया। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। कुल 375 परीक्षार्थियों में से 296 उपस्थित रहे। अभिभावक खुश हैं कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 10 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
वर्ग 11 वीं  में नवनामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण एवं  कदाचार मुक्त माहौल में सम्पन्न

दुमका, प्रतिनिधि। शनिवार को कक्षा 11वीं में नवनामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे उत्कृष्ट विद्यालय डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस,दुमका (प्लस टू जिला स्कूल दुमका) और सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस गर्ल्स( प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय)। शनिवार को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में सम्पन्न हो गया। इंग्लिश मीडियम वाले उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावक उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन के लिए काफी खुश एवं उत्सुक दिखाई दे रहे थे। अभिभावकों से बात करने पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए अभिभावक बताए कि अब झारखंड के सरकारी स्कूल उत्कृष्ट विद्यालय में भी गरीब के बच्चे अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर उत्कृष्ट ज्ञान अर्जित कर रहे हैं।

उत्कृष्ट विद्यालय डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस,दुमका (प्लस टू जिला स्कूल दुमका) परीक्षा में कुल आवंटित 375 परीक्षार्थियों में 296 उपस्थित एवं 79 अनुपस्थित थे। वही सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस गर्ल्स( प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय) परीक्षा में कुल आवंटित 203 परीक्षार्थियों में 128 उपस्थित एवं 75 अनुपस्थित थे। डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका के प्रभारी प्राचार्य राजहंस ने कहा कि झारखण्ड सरकार द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय की परिकल्पना एवं उसको तेजी से धरातल पर क्रियाशील करना उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने में बेहतर साबित हो रहा है। परीक्षा नियंत्रक निवास रजक ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का परीक्षाफल जल्दी जारी कर दिया जाएगा। कहा कि प्रवेश परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।