Distribution of Dolomite and Nano Urea to 200 Project Participants by Agriculture Department आत्मा के सहयोग से किसानों के बीच किया गया डोलोमाइट व नैनो यूरिया का विरतण, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsDistribution of Dolomite and Nano Urea to 200 Project Participants by Agriculture Department

आत्मा के सहयोग से किसानों के बीच किया गया डोलोमाइट व नैनो यूरिया का विरतण

कृषि विभाग आत्मा के सहयोग से ग्राम साथी संस्था ने 200 परियोजना प्रतिभागियों को 50 किलोग्राम डोलोमाइट और 500 एसएल नैनो यूरिया का वितरण किया। डोलोमाइट मिट्टी की अम्लता को कम करता है और पौधों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 10 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
आत्मा के सहयोग से किसानों के बीच किया गया डोलोमाइट व नैनो यूरिया का विरतण

रामगढ़ प्रतिनिधि। कृषि विभाग आत्मा के सहयोग से ग्राम साथी संस्था के द्वारा संचालित सशक्त परियोजना से सम्बद्ध 200 परियोजना प्रतिभागियों को 50 किलोग्राम डोलोमाइट एवं 500 एसएल नैनो यूरिया का वितरण किया गया। मौक़े पर उपस्थित प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अवधेश कुमार ने बताया कि डोलोमाइट, जो कि कैल्सियम और मैग्नीशियम कार्बोनेट का एक मिश्रण है, विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगी है। कृषि में, यह मिट्टी की अम्लता को कम करता है और पौधों के लिए महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्रदान करता है। कृषि में लाभ मिट्टी की अम्लता को कम करना डोलोमाइट मिट्टी की अम्लता को कम करने में मदद करता है, जो पौधों के लिए आवश्यक पोषक तत्वों को अवशोषित करने के लिए महत्वपूर्ण है।

पोषक तत्वों की आपूर्ति डोलोमाइट में मैग्नीशियम और कैल्शियम होते हैं, जो पौधों के लिए आवश्यक पोषक तत्व हैं। मिट्टी की संरचना में सुधार डोलोमाइट मिट्टी की संरचना में सुधार करता है, जिससे पानी और पोषक तत्वों का अधिक बेहतर तरीके से अवशोषण होता है। नैनो यूरिया फसल की बढ़वार एवं कृषि विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्व नाईटोजन प्रदान करता है। नैनो यूरिया नैनो तकनीक से विकसित इफको नैनो यूरिया तरल, फसल की क्रांतिक अवस्थाओं पर स्प्रे करने पर, प्रभावी तरीके से फसल में नाइट्रोजन की मांग को पूरा करता है। इसका उपयोग साधारण यूरिया एवं अन्य नाइट्रोजन युक्त उर्वरकों के स्थान पर किया जाता है, जिससे बेहतर पर्यावरण और किसानों को अधिक लाभ होता है। प्रखंड तकनिकी प्रबंधक ने कहा कि परियोजना से जुड़े प्रतिभागियों कोभविष्य मे मकई बीज, धान बीज कृषि उपकरण आदि प्रदान किया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि दिनांक 14-05-2025 को ग्राम साथी की सभी कर्मियों के लिए एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी जिसमे वितरण किये गए सामग्रियों की उपयोग करने के तरीके कृषि विभाग की योजनाओं आदि के बारे मे प्रशिक्षण दिया जायेगा। मौक़े पर प्रखंड समन्वयक मुकेश कुमार गुप्ता, खुशबु कुमारी, रुपेश कुमार, मंजू हांसदा, शिवानंद शिवम, सम्बंधित स्मार्ट सखी एवं परियोजना प्रतिभागी मौजूद थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।