New Guidelines for 10th Grade Admissions through NIOS for Students Failing 9th Grade Twice अनुत्तीर्ण छात्र एनआईओएस में दाखिला ले सकेंगे, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNew Guidelines for 10th Grade Admissions through NIOS for Students Failing 9th Grade Twice

अनुत्तीर्ण छात्र एनआईओएस में दाखिला ले सकेंगे

सरकारी स्कूलों में लगभग 75 नामित अध्ययन केंद्रों पर आयोजित की जाएं, सरकारी स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया शुरू

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
अनुत्तीर्ण छात्र एनआईओएस में दाखिला ले सकेंगे

नई दिल्ली, व.सं.। शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के माध्यम से दसवीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्रों के पंजीकरण के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें सरकारी स्कूलों को 9वीं कक्षा में दो बार फेल होने वाले छात्रों का दाखिला सुनिश्चित करने को कहा है। शिक्षा निदेशालय ने बताया कि यह देखा गया है कि जब कोई छात्र 9वीं कक्षा में एक या दो बार फेल हो जाता है तो उसे रेगुलर स्कूल में दाखिला नहीं मिलता, जिसकी वजह से वह पढ़ाई बीच में ही छोड़ देता है। ऐसे छात्र एनआईओएस परियोजना के तहत दसवीं कक्षा में प्रवेश के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।

निर्देश में यह भी कहा है कि सभी स्कूल प्रमुख ऐसे छात्रों से संपर्क कर उन्हें समझाने की कोशिश करेंगे। एचओएस को अनिवार्य रूप से प्रत्येक पात्र छात्र को इस परिपत्र की एक प्रति प्रदान करनी होगी। छात्रों का पंजीकरण और प्रवेश मूल विद्यालय के एचओएस की ओर से ऑनलाइन एमआईएस मॉड्यूल के माध्यम से किया जाएगा। छात्रों के लिए कक्षाएं दिल्ली भर में सरकारी स्कूलों में लगभग 75 नामित अध्ययन केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। छात्रों की संख्या के अनुसार अध्ययन केंद्रों की संख्या भिन्न हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।