Jim Sarbh Reveals Sushant Singh Rajput didnnt eat bread for five months For Raabta Movie '5 महीने से नहीं खाई थी रोटी' इस एक्टर ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बताई 8 साल पुरानी बात, कहा-जब उन्हें देखा तो..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJim Sarbh Reveals Sushant Singh Rajput didnnt eat bread for five months For Raabta Movie

'5 महीने से नहीं खाई थी रोटी' इस एक्टर ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बताई 8 साल पुरानी बात, कहा-जब उन्हें देखा तो...

सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में जगह बनाई थी। इसी बीच सुशांत के साथ फिल्म 'राब्ता' के को-स्टार जिम सरभ ने एक्टर को लेकर बात की है। उन्होंने दिवंगत एक्टर संग काम करने का अनुभव शेयर किया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 12:32 PM
share Share
Follow Us on
'5 महीने से नहीं खाई थी रोटी' इस एक्टर ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बताई 8 साल पुरानी बात, कहा-जब उन्हें देखा तो...

साल 2000 में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि उनके फैंस को सदमे में डाल दिया था। आज सुशांत के निधन के पांच साल हो गए, लेकिन फैंस के दिलों में आज भी वो जिंदा हैं। सुशांत ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। सुशांत ने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में जगह बनाई थी। इसी बीच सुशांत के साथ फिल्म 'राब्ता' के को-स्टार जिम सरभ ने एक्टर को लेकर बात की है। उन्होंने दिवंगत एक्टर संग काम करने का अनुभव शेयर किया है।

सुशांत संग किया काम

जिम सरभ ने मैशेबल इंडिया को अपना इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू में सरभ को उनकी फिल्मों के सेट से पर्दे के पीछे की कुछ तस्वीरें दिखाई गई हैं। इसमें से एक तस्वीर उनकी और सुशांत की फिल्म 'राब्ता' के दिनों की भी थी। इस तस्वीर को देखकर उन्होंने याद किया कि यह मॉरीशस में उनके दूसरे शेड्यूल के बाद कैसे ली गई थी।'

पांच महीने नहीं खाई रोटी

जिम सरभ ने इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत और उनके काम की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'सुशांत एक बहुत अच्छे डांसर थे और उनका अपने शरीर पर पूरा कंट्रोल था। मुझे लगता है कि उन्होंने पांच महीनों तक रोटी नहीं खाई थी या ऐसा ही कुछ।' जिम ने आगे बताया कि सुशांत को फिट किया गया था, जबकि वह फिट नहीं थे, क्योंकि उन्हें एक मसल सूट में देखा गया था। उन्होंने यह भी शेयर किया कि एसएसआर ने एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान गलती से मेरी कलाई तोड़ दी थी। फोटो में हाथ पर दिखाई देने वाली कास्ट उस घटना की वजह से थी।

'राब्ता' में थे राजकुमार राव

बता दें कि 'राब्ता' को दिनेश विजान ने डायरेक्ट किया था। मूवी में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन लीड रोल में थे। इसमें जिम सरभ और वरुण शर्मा भी अहम किरदार में थे। वहीं, राजकुमार राव कैमियो में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।