Khagaria Teacher who went to attend Janeu ceremony died due to drowning accident happened during bathing खगड़िया: जनेऊ कार्यक्रम में गए शिक्षक की डूबने से मौत, नहाने के दौरान हादसा, 2 लोगों को बचाया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria Teacher who went to attend Janeu ceremony died due to drowning accident happened during bathing

खगड़िया: जनेऊ कार्यक्रम में गए शिक्षक की डूबने से मौत, नहाने के दौरान हादसा, 2 लोगों को बचाया

गंगा स्नान के दौरान तीन व्यक्ति डूबने लगे। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तुरंत दो लोगों को नदी बाहर निकाल लिया गया, लेकिन मिहिर कुमार को नदी से बाहर निकालने में थोड़ी देर हो गई। जिसके चलते इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, एक प्रतिनिधि, परबत्ता/खगड़ियाSat, 10 May 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया: जनेऊ कार्यक्रम में गए शिक्षक की डूबने से मौत, नहाने के दौरान हादसा, 2 लोगों को बचाया

खगड़िया के परबत्ता प्रखंड के गंगा घाट अगुवानी में स्नान के दौरान डूबने से हाईस्कूल में पदस्थापित एक शिक्षक की शनिवार को मौत हो गई। जबकि दो अन्य व्यक्तियों को स्थानीय ग्रामीणों ने बचा लिया। मृत हाईस्कूल के शिक्षक स्थानीय चकप्रयाग गांव निवासी रामानंद चौधरी के 34 वर्षीय पुत्र मिहिर कुमार चौधरी बताए जा रहे हैं। वो दरभंगा जिले के हाईस्कूल में कार्यरत थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच दिन पहले मिहिर कुमार चौधरी पूरे परिवार के साथ दरभंगा से अपने पैतृक गांव चकप्रयाग में जनेऊ कार्यक्रम में शामिल होने आए हुए थे। तीन दिन पूर्व जनऊ कार्यक्रम संपन्न हो गया था।

शनिवार की सुबह अपने अन्य परिवार के लोगों के साथ गंगा स्नान करने अगुवानी गए हुए थे। गंगा स्नान के दौरान तीन व्यक्ति डूबने लगे। डूबने की शोर सुन आसपास के लोग जमा हो गए तथा स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तुरंत दो लोगों को नदी बाहर निकाल लिया गया, लेकिन मिहिर कुमार को नदी से बाहर निकालने में थोड़ी देर हो गई। आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीण बेहोशी की हालत में उन्हें इलाज के लिए सीएससी परबत्ता ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:कटिहार: बरंडी नदी में उतारते मिले दो नाबालिगों के शव, नहाने के दौरान डूबने से हु
ये भी पढ़ें:समस्तीपुर में नहाने के दौरान 2 बच्चों की डूबने से मौत, गहरे पानी जाने से हादसा
ये भी पढ़ें:अररिया में नहाने के दौरान डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, गांव में पसरा मातम

अस्पताल में जांचोपरांत डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिवार के लोग जैसे ही सीएससी पहुंचे शव देखते ही कोहराम मच गया। परिजनों के शोक से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया। इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।