Katihar Dead bodies of two minors found floating in Barandi river they died due to drowning while bathing. कटिहार: बरंडी नदी में उतारते मिले दो नाबालिगों के शव, नहाने के दौरान डूबने से हुई थी मौत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar Dead bodies of two minors found floating in Barandi river they died due to drowning while bathing.

कटिहार: बरंडी नदी में उतारते मिले दो नाबालिगों के शव, नहाने के दौरान डूबने से हुई थी मौत

मृतक विशाल कुमार और सौरव कुमार बीते 15 नवंबर को ललिया गांव समीप चंदवा घाट पर अन्य दोस्तों के साथ नहाने गया था। इसी दौरान दोनों बालकों का पैर फिसलकर गहरे पानी में चले जाने से पानी में डूबकर लापता हो गए थे। दूसरे दिन बरंडी नदी में दोनों के शव उतरते हुए मिले हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 17 Nov 2024 03:50 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार: बरंडी नदी में उतारते मिले दो नाबालिगों के शव, नहाने के दौरान डूबने से हुई थी मौत

कटिहार जिले में बरंडी नदी के चंदवा घाट पर नहाने के दौरान पानी में डूबकर लापता हुए दो नाबालिग का शव रविवार की सुबह करीब ग्यारह बजे फलका थाना क्षेत्र के मोहजान गांव के पास बदलसिंघ घाट पर पानी में तैरते हुए बरामद हुए। मृतक नाबालिग की पहचान सौरव कुमार उम्र-16 वर्ष और विशाल कुमार उम्र-14 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों मृतक कोढ़ा निवासी बताया जाते हैं। शव मिलने की सूचना पर बदलसिंघ घाट पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना फलका पुलिस को दिया।

घटना की सूचना प पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक विशाल कुमार और सौरव कुमार बीते 15 नवंबर को ललिया गांव समीप चंदवा घाट पर अन्य दोस्तों के साथ नहाने गया थे। इसी दौरान दोनों बालक का पैर फिसलकर गहरे पानी में चला गया। जिससे दोनों पानी में डूब गए, तमाम खोजबानी के बावजूद शव नहीं मिला था। जिसके बाद दोनों बालकों का शव रविवार की सुबह बरंडी नदी के बदलसिंघ घाट पर पानी में तैरते हुए मिले

शव बरामद होने की सूचना दोनों मृत बालक के परिजनों को मिलते ही हर तरफ चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। घटना को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से पीड़ित परिजनों के सहयोग हेतु आपदा के तहत मुआवजा दिलाने की मांग की है।