Maharashtra Cyber police removes fake posts on India Pakistan military conflict भारत-पाकिस्तान संघर्ष को लेकर फेक न्यूज की बाढ़, साइबर पुलिस ने 5000 पोस्ट सोशल मीडिया से हटाए, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsMaharashtra Cyber police removes fake posts on India Pakistan military conflict

भारत-पाकिस्तान संघर्ष को लेकर फेक न्यूज की बाढ़, साइबर पुलिस ने 5000 पोस्ट सोशल मीडिया से हटाए

भारतीय साइबर एजेंसियों ने कई हमलों को नाकाम किया और सुरक्षा बढ़ाने के लिए एडवाइजरी जारी की। नागरिकों को अनजान लिंक (जैसे- डांस ऑफ हिलेरी फाइल) से सावधान रहने की सलाह दी गई है।

Niteesh Kumar भाषाSat, 10 May 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाकिस्तान संघर्ष को लेकर फेक न्यूज की बाढ़, साइबर पुलिस ने 5000 पोस्ट सोशल मीडिया से हटाए

महाराष्ट्र की साइबर पुलिस ने भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के बारे में फर्जी खबरों और गलत सूचना से जुड़े 5000 पोस्ट को सोशल मीडिया मंच से हटा दिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, सेना की गतिविधियों, रणनीतिक अभियानों या पड़ोसी देशों की जवाबी कार्रवाइयों के बारे में फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर पाई गईं। अधिकारी ने बताया कि साइबर अपराध का पता लगाने वाली एजेंसी ने सैन्य संघर्ष से संबंधित फर्जी खबरों और गलत सूचनाओं के प्रसार को लेकर परामर्श भी जारी किया है।

ये भी पढ़ें:... तो 48 घंटे भी नहीं टिकेगा पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले कारगिल के जांबाज
ये भी पढ़ें:LIVE: पीएम मोदी के साथ तीनों सेना प्रमुखों की बैठक खत्म, CDS चौहान रहे मौजूद

सीनियर अधिकारी ने कहा कि ऐसी असत्यापित और भ्रामक सामग्री राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करती है। साथ हीं, संघर्ष को बढ़ाने में योगदान दे सकती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी फर्जी खबरों और गलत सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए एजेंसी ने सोशल मीडिया और संचार मंचों से ऐसी झूठी खबरों को हटाने के लिए नोटिस जारी किए हैं। अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने सैन्य संघर्ष के बारे में फर्जी खबरें और गलत सूचना वाली लगभग 5,000 सोशल मीडिया पोस्ट हटा दी हैं।

गलत सूचना फैलाना कानून के तहत दंडनीय

अधिकारी ने कहा कि जानबूझकर या अनजाने में गलत सूचना फैलाना कानून के तहत दंडनीय अपराध है। महाराष्ट्र की साइबर पुलिस ने एक बयान में नागरिकों को सलाह दी है कि वे सूचना का इस्तेमाल और इसे साझा करते समय, विशेष रूप से राष्ट्रीय महत्व के मामलों के बारे में, संयम और विवेक का प्रयोग करें। इन दिनों पाकिस्तानी हैकर समूहों (जैसे- HOAX1337, नेशनल साइबर क्रू और पाकिस्तान साइबर फोर्स) ने भारतीय रक्षा और सरकारी वेबसाइटों पर बड़े पैमाने पर साइबर हमले किए हैं। महाराष्ट्र साइबर पुलिस के अनुसार, 22 अप्रैल के बाद 10 लाख से अधिक साइबर हमले दर्ज किए गए, जिनमें मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज, मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन संस्थान और आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की वेबसाइटें निशाना बनीं। इन हमलों में संवेदनशील डेटा, जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल्स, चुराने की कोशिश की गई।