शराब नहीं, संस्कार अभियान से बदल रही है सामाजिक सोच: सुशील
रानीचौरी में शराब नहीं, संस्कार अभियान ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाना शुरू कर दिया है। कई युवतियों ने अपने विवाह समारोहों को शराब मुक्त रखा है। प्रिया ने अपनी शादी में शराब परोसने से मना कर दिया और...
रानीचौरी स्थित ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा की पहल पर चलाया जा रहा शराब नहीं, संस्कार अभियान धीरे-धीरे समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहा है। चंबा ब्लॉक और उसके आसपास के गांवों में इस मुहिम का प्रभाव देखने को मिल रहा है। जहां युवतियों ने अपने विवाह समारोहों को शराब मुक्त कर समाज के सामने एक मिसाल पेश की है। ग्राम डारगी निवासी संगीता देवी और विनोद सिंह नेगी की बेटी प्रिया ने स्पष्ट कर दिया कि अगर उसकी शादी में शराब परोसी गई, तो वह विवाह नहीं करेगी। प्रिया के इस संकल्प के आगे दोनों परिवारों ने सहमति जताई और विवाह को पूरी तरह कॉकटेल मुक्त रखा गया।
राड्स संस्था की ओर से दुल्हन प्रिया को नशा मुक्ति के लिए प्रेरक कार्य के रूप में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बरातियों को पिठाई भेंट की गई। इसी तरह चंबा ब्लॉक के धारकोट गांव निवासी कुसुम देवी ने भी अपनी बेटी रितिका की शादी में शराब पूरी तरह प्रतिबंधित रखी। रितिका और उनके परिजनों को भी राड्स संस्था की ओर से प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रेम सिंह चौहान रितेश, कुंभीबाला भट्ट, लक्ष्मी बहुगुणा, युद्धवीर सिंह, कुशाल सिंह, जगदीश बडोनी, मनोज नाकोटी, बीना देवी, अमृता राणा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।