Angry Protesters Block Road Demanding Compensation After Fatal Bus Accident in Heroidih सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत कि मुआवजे को लेकर आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsAngry Protesters Block Road Demanding Compensation After Fatal Bus Accident in Heroidih

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत कि मुआवजे को लेकर आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

हीरोडीह में सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति दामोदर वर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने मृतक के अर्थी रखकर कोदम्बरी चौंक पर सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की। घटना के बाद बस मालिक ने कोई मदद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 10 May 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत कि मुआवजे को लेकर आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

हीरोडीह, प्रतिनिधि । सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान रांची में मौत को लेकर आक्रोशित लोगों ने कोदम्बरी चौंक मृतक के अर्थी रखकर करीब एक घंटे तक जाम कर मुआवजे मांग शनिवार को किया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनवार में गुरुवार को परिवर्तन बस से खलासी को छत से लोगेज गिराने के दौरान बस के ही सवारी चाय पीने उतरे व्यक्ति के माथे पर लोगेज गिर गया था। जिससे घायल व्यक्ति उसी समय बेहोश हो गया था। तथा इलाज के लिए रांची ले जाया गया। जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति हीरोडीह थाना क्षेत्र के कोदम्बरी के निवासी 55 वर्षीय दामोदर वर्मा है।

जो कोलकाता में मजदूरी का काम करता था। बीमार पिता को देखने कोलकाता से परिवर्तन नामक बस से गुरुवार अपने घर आ रहा था। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने फोन के माध्यम से बस मालिक को देकर पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा व सरकारी प्रावधानों के अनुसार मिलने वाले मुआवजे में सहयोग करने की अपील की जाने लगी। लेकिन बस मालिक ने कुछ भी नहीं सुना। और ना हीं मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे। तब लोग आक्रोशित हो गए और मुआवजे की मांग लेकर स्थानीय लोगों ने जमुआ -कोडरमा मुख्य मार्ग के कोदम्बरी चौंक के समीप सड़क जाम कर दी। इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर एवं मुआवजे दिलाने के आश्वासन के बात पर एक घंटे के बाद जाम को हटवाया लिया गया। साथ हीं पुलिस द्वारा पीड़ित परिवजनों को सरकारी सहायता के अनुरूप सहयोग देने का भी बात कही गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।