posted a fake video of an attack to increase followers arrested police got the video deleted फॉलोअर बढ़ाने के चक्कर में पोस्ट किया हमले का झूठा वीडियो, गिरफ्तार; पुलिस ने वीडियो डिलीट कराया, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsposted a fake video of an attack to increase followers arrested police got the video deleted

फॉलोअर बढ़ाने के चक्कर में पोस्ट किया हमले का झूठा वीडियो, गिरफ्तार; पुलिस ने वीडियो डिलीट कराया

गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके में हुई मॉकड्रिल के आधार पर आरोपित शुभम साहू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें बताया कि नौका विहार पर हमला हो गया है। वीडियो की जानकारी किसी ने रामगढ़ताल थाना प्रभारी चितवन सिंह को दी। पुलिस ने वीडियो की जांच की तो वीडियो भ्रामक पाया गया।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, गोरखपुरSat, 10 May 2025 10:03 AM
share Share
Follow Us on
फॉलोअर बढ़ाने के चक्कर में पोस्ट किया हमले का झूठा वीडियो, गिरफ्तार; पुलिस ने वीडियो डिलीट कराया

गोरखपुर नौका विहार गोरखपुर में हमला होने का भ्रामक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल करने पर पुलिस ने आरोपी शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल रूप से देवरिया का रहने वाला है, जो गोरखपुर में किराये पर रहता है। उसने फॉलोअर बढ़ाने के लिए झूठी और सनसनीखेज जानकारी प्रसारित की थी। पुलिस ने सोशल मीडिया से वीडियो डिलीट करा दिया है। हालांकि, ‘हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

पुलिस के अनुसार बुधवार को रामगढ़ताल इलाके में हुई मॉकड्रिल के आधार पर आरोपित शुभम साहू ने एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें बताया कि नौका विहार पर हमला हो गया है। वीडियो की जानकारी किसी ने रामगढ़ताल थाना प्रभारी चितवन सिंह को दी। पुलिस ने वीडियो की जांच की तो वीडियो भ्रामक पाया गया। आरोपित की पहचान देवरिया जनपद के थाना सलेमपुर, पाठशाला रोड के रहने वाले शुभम साहू के रूप में हुई। वह कोतवाली क्षेत्र के अली नगर मोहल्ले में किराये पर कमरा लेकर रहता है। पुलिस ने उसके विरुद्ध भ्रामक वीडियो प्रसारित करने, अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने का केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी फॉलोअर बढ़ाने के लिए रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करता है। उसी के लिए सनसनीखेज और भ्रामक वीडियो वायरल किया।

ये भी पढ़ें:यूपी में सुबह-सुबह एनकाउंटर, सराफा कारोबारी को लूटकांड के आरोपी को लगी गोली

सोशल मीडिया पर पाक का समर्थन, केस दर्ज

कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने अपनी फेसबुक वॉल पर पाकिस्तान का झंडा और पाकिस्तानी मिसाइल की फोटो लगाई है। भारतीय तिरंगे की अपमानजनक स्थिति में फोटो लगाई है। इसका स्क्रीन शॉट शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने युवक पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर किया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी है। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के लोहरपट्टी गांव के रहने वाले युवक साजिद पुत्र नूरमोहम्मद ने अपनी फेसबुक वॉल पर पाकिस्तान का झंडा लहराते हुए और पाकिस्तानी मिसाइल की फोटो लगाई है। वहीं तिरंगे की अपमानजनक स्थिति में फोटो लगाई है। शुक्रवार की शाम को युवक की इस करतूत का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया के कुछ ग्रुप में वायरल हो गया। प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने बताया कि पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

ये भी पढ़ें:यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल ने पाकिस्तान से युद्ध लड़ने की जताई इच्छा, हुआ तबादला

सोशल मीडिया की हो रही लगातार निगरानी : एसपी सिटी

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि विवादित वीडियो को इंस्टाग्राम एकाउंट से हटा दिया गया है। इस तरह के मामलों की रोकथाम के लिए सोशल मीडिया की सतत निगरानी की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह का वीडियो या फोटो वायरल कर भ्रामक जानकारी न फैलाएं वरना जेल जाना पड़ सकता है।