Principal s House Attacked in Baghpat Old Rivalry Leads to Violence बागपत : निजी स्कूल के प्रधानाचार्य के मकान पर हमला, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPrincipal s House Attacked in Baghpat Old Rivalry Leads to Violence

बागपत : निजी स्कूल के प्रधानाचार्य के मकान पर हमला

Bagpat News - बागपत के बड़ौत में एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य के घर पर पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों ने हमला किया। हमलावरों ने तोड़फोड़ और फायरिंग की। प्रधानाचार्य ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 10 May 2025 11:12 AM
share Share
Follow Us on
बागपत : निजी स्कूल के प्रधानाचार्य के मकान पर हमला

बागपत। बड़ौत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य के घर पर शुक्रवार रात पुरानी रंजिश को लेकर छह लोगों ने हमला कर दिया। आरोप है मकान में तोड़फोड़ और फायरिंग भी की गई। प्रधानाचार्य ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बड़ौत की सुमेर कॉलोनी निवासी रणवीर सिंह दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित एक निजी स्कूल में प्रधानाचार्य हैं। उन्होंने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि कॉलोनी के ही कुछ लोगों के साथ कई माह पहले मामूली कहासुनी हो गई थी। गणमान्य लोगों ने मामला शांत भी कर दिया था लेकिन अभी भी वे लोग मुझसे व परिवार के लोगों से रंजिश रखते हैं।

इसी रंजिश को लेकर शुक्रवार देर रात छह लोगों ने मकान पर हमला कर दिया। पत्नी पल्लवी के साथ हाथापाई का प्रयास किया। आरोप है कि हमलावरों ने मकान के बाहर तोड़फोड़ और फायरिंग भी की। सीओ विजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।