मुबारकपुर कोटवा नाले का प्रकरण पहुंचा रेलमंत्री के पास
Prayagraj News - प्रयागराज में झलवा के मुबारकपुर कोटवा का पानी निकालने के लिए नाले का निर्माण रुक गया था। पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने रेलमंत्री से मिलकर नाले का निर्माण शुरू कराने की मांग की। नगर निगम ने रेलवे...

प्रयागराज। झलवा के मुबारकपुर कोटवा का पानी निकालने के लिए बनाए जा रहे नाले का मामला रेलमंत्री अश्विणी वैष्णव के पास पहुंचा। रेलवे की भूमि पर नाले का निर्माण शुरू करने के सिलसिले में प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने रेलमंत्री से मुलाकात की। नगर निगम नाले का निर्माण करा रहा था और उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने काम रुकवा दिया। प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री ने रेलमंत्री से नाले का निर्माण शुरू कराने की मांग की है। रेलमंत्री ने इस संबंध में अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया। नाले के निर्माण को लेकर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री प्रयागराज मंडल के मंडल रेल प्रबंधक को भी चिट्ठी भेजी थी।
नाले को रेलवे के नाले से जोड़ा जा रहा था। एनओसी नहीं होने के कारण काम रुकवा दिया गया। अब नाले का रोका गया निर्माण फिर से शुरू करने के लिए नगर निगम ने रेलवे से एनओसी मांगी है। नगर निगम के मुख्य अभियंता अनिल मौर्या ने भी प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ इंजीनियर से बात की है। नगर निगम गांव को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नाला निर्माण पर 20 लाख रुपये खर्च कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।