शिक्षकों के विवरण अपलोड करने को बढ़ाई तिथि
Prayagraj News - प्रयागराज में, प्रदेश के 4512 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों का आरक्षणवार, विषयवार व श्रेणीवार विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि 10 मई तक बढ़ाई गई है। पहले यह तिथि 7 मई थी, लेकिन...

प्रयागराज। प्रदेश के 4512 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सृजित, कार्यरत, रिक्त अध्यापकों (प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक एवं सहायक अध्यापक (सम्बद्ध प्राइमरी अनुभाग) का आरक्षणवार, विषयवार व श्रेणीवार विवरण अपलोड करने के लिए दस मई तक का मौका दिया गया है। पूर्व में पोर्टल dse.upmsp.edu.in पर निर्मित वेब पेज पर एक से सात मई तक सूचनाएं अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन छह मई तक केवल 49 स्कूल ही सही सूचनाएं दे सके थे। इसे देखते हुए अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सूचनाएं अपलोड करने की अंतिम तिथि दस मई तक बढ़ाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।