बुलंदशहर : किसान की गला रेतकर हत्या, खेत में मिला शव
Bulandsehar News - बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में एक दलित किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। 50 वर्षीय विक्रम का शव पड़ोस के गांव के मक्का के खेत में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और मामले...
बुलंदशहर। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में दलित किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। किसान का शव पड़ोस के गांव के खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान जहांगीराबाद के गांव टिटोटा निवासी 50 वर्षीय विक्रम पुत्र करन सिंह के रूप में हुई है। शनिवार को गांव जयरामपुर कुदेना के जंगल में कार्य करने गए किसानों ने मक्का के खेत में गला रेता हुआ शव पड़ा देखा तो पुलिस पर सूचना दी। स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। किसान की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
उधर, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गला रेतकर हत्या की गई है। मौके पर जांच की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।