bolero facelift including these 3 mahindra suvthe are coming to create a stir in the market मार्केट में तहलका मचाने आ रही महिंद्रा की ये 3 धांसू SUV, जान लीजिए पूरी डिटेल्स, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़bolero facelift including these 3 mahindra suvthe are coming to create a stir in the market

मार्केट में तहलका मचाने आ रही महिंद्रा की ये 3 धांसू SUV, जान लीजिए पूरी डिटेल्स

महिंद्रा अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक बोलेरो को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि साल 2000 में लॉन्च की गई बोलेरो ब्रांड की लाइन-अप में सबसे पुरानी मॉडल है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 11:12 AM
share Share
Follow Us on
मार्केट में तहलका मचाने आ रही महिंद्रा की ये 3 धांसू SUV, जान लीजिए पूरी डिटेल्स
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

भारतीय मार्केट में महिंद्रा की एसयूवी जबरदस्त पॉपुलर है। इनमें महिंद्रा स्कॉर्पियो, बोलेरो, XUV 3XO और XUV 700 जैसी एसयूवी शामिल है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई महिंद्रा एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, कंपनी अगले साल यानी 2026 में कई नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, आइए जानते हैं ऐसी ही मोस्ट-अवेटेड तीन अपकमिंग एसयूवी के बारे में विस्तार से।

महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट

महिंद्रा अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक बोलेरो को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि साल 2000 में लॉन्च की गई बोलेरो ब्रांड की लाइन-अप में सबसे पुरानी मॉडल है। बोलेरो के नाम में भी बदलाव होने की उम्मीद है। नई बोलेरो में ग्राहकों को बदला हुआ इंटीरियर और एक्सटीरियर मिलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:भारत में शुरू हुई किआ क्लैविस की बुकिंग, जानिए फीचर्स की पूरी डिटेल्स

महिंद्रा थार फेसलिफ्ट

साल 2020 में पेश की गई महिंद्रा की दूसरी पीढ़ी की थार को अगले अपडेट मिलने जा रहा है। अपडेट किए गए मॉडल में एलईडी हेडलैंप, नई रेडिएटर ग्रिल, नए 18-इंच के अलॉय व्हील, ट्वीक्ड एलईडी टेल लैंप और रिफ्रेश्ड बंपर जैसे बदलाव हो सकते हैं। जबकि केबिन में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सनरूफ भी मिल सकता है। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।

महिंद्रा XUV700 फेसलिफ्ट

दूसरी ओर कंपनी महिंद्रा XUV700 को भी 2026 में अपडेट करने की तैयारी कर रही है। अपडेटेड एसयूवी में कनेक्टेड हेडलैंप एंड टेल लैंप, एम्बिएंट लाइटिंग वाला नया पैनोरमिक सनरूफ, बड़ा 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और 12.3-इंच का पैसेंजर टचस्क्रीन हो सकता है। हालांकि, नई XUV700 के इंजन में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।