बैठक में योजनाओं की समीक्षा की
डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक हुई। बैठक में बैंकों की योजनाओं की समीक्षा की गई। एसबीआई ने 2024-25 में 1011 प्रशिक्षणार्थियों के स्वरोजगार की जानकारी...

डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक जिला सभागार में आहूत की गई। जिसमें बैंकों व रेखीय विभागों की संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि 2024-25 में लक्ष्य से आगे 35 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 1011 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। जो अब बैंक ऋण की मदद और स्वयं के माध्यम से स्वरोजगार प्रारंभ कर चुके है। डीएम ने डिजिटल साक्षरता कैंप को नई-नई जगह लगाने और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया। सभी अधिकारियों से कहा कि लोगों को प्रेरित कर समूह की गतिविधियों को और विकसित करें।
पर्यटन अधिकारी को आदेश दिए कि कोई भी रिजॉर्ट या होटल बिना वाहन पार्किंग के न हो यह भूतल पर सुनिश्चित किया जाए और नया निर्माण पहाड़ी शैली में ही निर्मित हो। सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि जनपद में अधिक से अधिक लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत ऋण वितरण किया जाए, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके। साथ ही सभी बैंकों को वर्ष 2025-26 के लिए ऋण जमा अनुपात में वृद्धि करने एवं चार धाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद मे लगाए गए सभी एटीएम को सुचारु रूप से चालू रखने के लिए निर्देशित किया। महाप्रबंधक उद्योग विभाग को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना तथा प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत ऐसे लाभार्थी जिनके द्वारा इस योजना से लाभान्वित होने के पश्चात अच्छा कार्य किया जा रहा है, चिन्हित कर पुरस्कार वितरित करने को कहा। बैठक में सीडीओ डॉ अभिषेक त्रिपाठी, पीडी पुष्पेन्द्र चौहान, आरबीई के भारत राज, एलडीएम मनीष मिश्रा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।