महादलित टोलों में लगा शिविर, योजनाओं की दी जानकारी
महादलित टोलों में लगा शिविर, योजनाओं की दी जानकारी महादलित टोलों में लगा शिविर, योजनाओं की दी जानकारी

महादलित टोलों में लगा शिविर, योजनाओं की दी जानकारी फोटो : लोदीपुर कैंप : बिंद की ताजनीपुर पंचायत में लगाये गये शिविर में शामिल बीडीओ जफरूद्दीन व अन्य। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड की ताजनीपुर, लोदीपुर व जमसारी पंचायतों में शिविर लगाकर महादलित परिवारों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। डॉ अम्बेडकर समग्र विकास शिविर में लोगों की व्यक्तिगत समस्याओं का निदान किया गया। बीडीओ जफरूद्दीन ने बताया कि योजनाओं की जानकारी के अभाव में लाभ से कई लोग वंचित रह जाते हैं। शिविर का मकसद महादलित परिवारों को शत प्रतिशत लाभ दिलाना है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय व व्यक्तिगत शौचालय योजना से महादलितों के हर परिवार को आच्छादित किया जाएगा।
शिविर में सार्वजनिक जनवितरण प्रणाली, उज्ज्वला योजना, विद्यालय में बच्चों का नामांकन, आंगनबाड़ी में नामांकन समेत कई अन्य योजनाओं के बारे में बताया गया। मौके पर पंचायत सचिव कृष्णनंदन प्रसाद, विकास मित्र सुनिति कुमारी, पंचायत कार्यपालक सहायक चंदन कुमार, आवास सहायक अभय कुमार, रोजगार सेवक कृष्ण मुरारी प्रसाद, राजस्व कर्मचारी मनोरंजन प्रसाद, चन्द्रकान्त कुमार, सुशील कुमार व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।