पांच वर्षों में दो हजार छात्रों को मिलेगा प्रशिक्षण
दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में 3डी प्रिंटिंग और एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी पर आधारित फिनिशिंग स्कूल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी मंत्रालय द्वारा प्रायोजित है।...
दरभंगा। दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज (डीसीई) में शनिवार को 3डी प्रिंटिंग और एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी पर आधारित फिनिशिंग स्कूल कार्यक्रम के प्रथम प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (मीटवाई) से प्रायोजित तथा सी-डैक, कोलकाता के तत्वावधान में हुआ। पश्चिम बंगाल और बिहार के इंजीनियरिंग छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर की कौशल विकास पहल के तहत डीसीई को बिहार के प्रमुख नोडल केंद्रों में चयनित किया गया है। यहां आने वाले पाँच वर्षों में दो हजार छात्रों को पूर्णकालिक प्रशिक्षण और पांच सौ छात्रों को बूटकैंप के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर सी-डैक के प्रधान अन्वेषक डॉ. असित कुमार सिंह ने 3डी प्रिंटिंग और एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग जैसे उन्नत तकनीकों की भविष्य में बढ़ती उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
उन्होंने आश्वस्त किया कि सी-डैक इस केंद्र और छात्रों को हर स्तर पर पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा। डीएमसीएच के पूर्व मेडिकल अधिकारी डॉ. ओम प्रकाश ने संचार कौशल और सॉफ्टवेयर ज्ञान की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों से आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास करने का आग्रह किया। सीईओ एवं एमडी मिथिलेश महासेठ ने छात्रों को कौशल अर्जन की सलाह देते हुए कहा कि प्रदर्शन करने वाले छात्रों को महिंद्रा कंपनी में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन सी-डैक प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी प्रो. प्रफुल्ल चंद्रा और सहायक प्रभारी विनायक झा ने किया। समारोह के बाद अतिथियों एवं छात्रों ने नव स्थापित 3डी प्रिंटिंग एवं एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग प्रयोगशाला का भ्रमण किया। वहां लाइव डेमो एवं तकनीकी प्रदर्शन के माध्यम से छात्रों को वास्तविक अनुभव प्रदान किया गया। डीसीई के प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने मीटवाई और सी-डैक का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह पहल न केवल छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाएगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।