बीडीओ ने प्रधानाध्यापक से किया शोकॉज
मनीगाछी के पंडौल गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय की बीडीओ द्वारा की गई जांच में कई अनियमितताएं पाई गईं। जांच के दौरान सभी बच्चे खेल रहे थे और शिक्षकों की उपस्थिति भी संदिग्ध थी। विद्यालय में 58...

मनीगाछी। बाजितपुर पंचायत के पंडौल गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की बीडीओ की ओर से शनिवार को की गई भौतिक जांच में व्यापक रूप से अनियमितता सामने आई है। स्थानीय अभिभावकों की शिकायत पर शनिवार की सुबह करीब 10.30 बजे बीडीओ के पहुंचने के वक्त विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चे मैदान में एवं बगल की सड़क पर खेल रहे थे। जांच की जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि विद्यालय में पदस्थापित 15 शिक्षकों में दो दीर्घकालिक अवकाश में थे। शेष उपस्थित सभी शिक्षक आपस में बातें करने में मशगूल थे। विद्यालय की बदतर शैक्षणिक स्थिति के संबंध में उन्होंने बताया कि पर्याप्त संख्या में वर्ग कक्ष रहने के बावजूद महज चार कमरों में ही शैक्षणिक कार्य चलाया जा रहा था।
शेष कमरों में सफाई नहीं थी। वर्ग संचालन के लिए रूटीन चार्ट नहीं थी और प्रधानाध्यापक एमडीएम की खानापूर्ति में लगे थे। एमडीएम की जांच में पाया गया कि विद्यालय में उपस्थित महज 58 बच्चों की जगह 222 बच्चों की हाजिरी दिखाई गई थी, जो घोर अनियमितता का द्योतक माना जाता है। इसके साथ ही एमडीएम का कोई भी मेनू चार्ट नहीं था। बीडीओ के अनुसार इस संबंध में एचएम से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। भौतिक जांच की रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान उपस्थित सभी शिक्षकों को अध्यापन कार्य में सुधार लाने, विद्यालय में सफाई की व्यवस्था करने तथा बच्चों की नियमित उपस्थिति को सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।