Teen Girl Murdered in Vishnu Aadhar Panchayat Investigation Underway घर में सोयी किशोरी को गला रेतकर मार डाला, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTeen Girl Murdered in Vishnu Aadhar Panchayat Investigation Underway

घर में सोयी किशोरी को गला रेतकर मार डाला

सोनबरसा के कन्हौली थाना क्षेत्र में एक छात्रा आरती कुमारी की शनिवार रात अज्ञात अपराधियों द्वारा गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के समय उसकी मां और भाई अन्य घर में सो रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 11 May 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on
घर में सोयी किशोरी को गला रेतकर मार डाला

सोनबरसा। कन्हौली थाना क्षेत्र अंतर्गत विष्णु आधार पंचायत के अधीन अररिया टोले निवासी एक छात्रा की शनिवार की मध्य रात्रि में अज्ञात अपराधीयो ने तेज हथियारों से गला रेत कर हत्या कर दी। घटना देर रात करीब 2 बजे की हैं। मृतका की पहचान वार्ड 14 निवासी स्वर्गीय दहाउर राय की 13 वर्षीया पुत्री आरती कुमारी के रूप की गई है। घटना के समय मृतका की मां ललिता देवी व उसका छोटा भाई दुसरे घर में सोया हुआ था। मृतका की मां ललिता देवी के शोर मचाने पर पहुंचे अगल बगल के लोग ने बेड पर ही शव पड़ा था देखा।

जहां ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सुचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष सेन्टु कुमार व सशस्त्र बलों ने मामले की छानबीन की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। वही मृतका की मां प्राथमिक विद्यालय अररिया में रसोइया की काम करती है। बड़ा भाई नितेश की शादी हो चुकी हैं, वह तमिलनाडु में सिलाई का काम करता है। बड़ी बहन चन्द्रकला देवी की शादी हो चुकी है। भाई मिथलेश व रवि भी बाहर कमा करता हैं। शव के पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। थानाध्यक्ष सेन्टु कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है। सभी बिन्दु पर जांच की जा रही हैं। परिजन ने अबतक बयान दर्ज नहीं कराया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।