गजब! 450 km रेंज वाली इस इलेक्ट्रिक कार को 24 घंटे में मिली 8000 बुकिंग; जानिए कीमत
जेएसडब्ल्यू मोटर इंडिया की नई इलेक्ट्रिक कार विंडसर प्रो ने मार्केट में अपनी शानदार शुरुआती की है। बता दें कि विंडसर प्रो ने 24 घंटे के भीतर ही 8,000 बुकिंग हासिल कर ली हैं।

जेएसडब्ल्यू मोटर इंडिया की नई इलेक्ट्रिक कार विंडसर प्रो ने मार्केट में अपनी शानदार शुरुआती की है। बैटरी पैक और फीचर्स के मामले में स्टैंडर्ड विंडसर से बेहतर प्रो वैरिएंट ने 24 घंटे के भीतर ही 8,000 बुकिंग हासिल कर ली हैं। बता दें कि एमजी विंडसर प्रो (MG Windsor Pro) को बीते 6 मई को 17.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं एमजी विंडसर प्रो ईवी के फीचर्स, ड्राइविंग रेंज और कीमत के बारे में विस्तार से।
क्या कहती है कंपनी
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के बिक्री प्रमुख राकेश सेन ने कहा, "एमजी विंडसर प्रो को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए हम आभारी हैं। बुकिंग शुरू होने के सिर्फ 24 घंटे के भीतर हमें 8,000 ऑर्डर मिले हैं। यह एक शानदार उपलब्धि है जो एमजी विंडसर पॉपुलैरिटी को दिखाता है। यह नवाचार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और देश भर में 4W ईवी को अपनाने में तेजी लाने के हमारे मिशन को कंफर्म करता है।"
रेंज 400 किमी से ज्यादा
विंडसर प्रो एक ही एसेंस प्रो वैरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 52.9kWh की प्रिज्मेटिक सेल बैटरी है जो 449 किमी की ड्राइविंग रेंज देने का दावा करती है। कार का इंजन 134bhp की अधिकतम पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। विंडसर प्रो लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी सेफ्टी के साथ आती है। इसके अलावा, ईवी में व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) चार्जिंग भी शामिल है।
धांसू हैं ईवी के फीचर्स
एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें नया डायमंड-कट अलॉय व्हील डिजाइन दिया गया है जो तीन नए कलर ऑप्शन सेलाडॉन ब्लू, ग्लेज रेड और ऑरोरा सिल्वर में उपलब्ध है। वहीं, केबिन को डुअल-टोन आइवरी और ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ स्टाइल किया गया है। इसमें 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्रॉइड ऑटो, पैनोरमिक ग्लास रूफ और 9-स्पीकर इनफिनिटी साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।