मेट गाला: शाहरुख नहीं बल्कि इस भारतीय के लुक को सबसे ज्यादा किया गया पसंद, नंबर 1 पर बनाई जगह
इंटरनेशनल फैशन इवेंट मेट गाला में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने बेस्ट ड्रेस पोल को टॉप किया है। वो 306 लोगों को पीछे छोड़ नंबर 1 पर जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

इंटरनेशनल फैशन इवेंट मेट गाला में शाहरुख खान, दिलजीत दोसांझ, प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड के कई सितारों ने हिस्सा लिया था। इस इवेंट में शाहरुख खान और दिलजीत दोसांझ के ड्रेस की जमकर चर्चा हुई। दिलजीत के लिए ये इवेंट और भी खास बन गया क्योंकि बेस्ट ड्रेस के पोल में दिलजीत दोसांझ ने नंबर पर अपनी जगह बनाई है। दिलजीत ने कई हॉलीवुड सितारों को पीछे छोड़कर नंबर वन पर अपनी जगह बनाई है। वहीं, शाहरुख और प्रियंका लोगों को अपनी ड्रेस से इम्प्रेस करने में फेल हो गए।
लिस्ट में नंबर 1 पर दिलजीत
वोग के मुताबिक, दिलजीत दोसांझ 306 लोगों को पीछे छोड़कर बेस्ट ड्रेस के पोल में नंबर 1 पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। वोग ने अपने रीडर्स से मेट गाला के बेस्ट ड्रेस को चुनने को कहा था। वोग के रीडर्स ने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को सबसे ज्यादा पसंद किया। दिलजीत दोसांझ ने अपनी ड्रेस से पंजाबी विरासत को दिखाया था। वो महाराजा लुक में नजर आए थे। दिलजीत के लुक को डिजाइनर प्रबल गुरंग ने क्रिएट किया था।
लिस्ट में नहीं शाहरुख और प्रियंका का नाम
दिलजीत के बाद लिस्ट में एस कूप्स, जेंडाया,ट्रेयाना टेलर, रिहाना, निकी मिनाज, शकीरा, लुईस हैमिल्टन, लीजा और सबरीना कारपेंटर हैं। दिलजीत के अलावा कियारा आडवाणी ने भी इस साल अपना मेट गाला डेब्यू किया था। हालांकि,बेस्ट ड्रेस की लिस्ट में वो अपनी जगह नहीं बना पाईं। इसी के साथ शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा भी इस लिस्ट में अपनी जगह बना पाने में फेल हो गए।
दिलजीत की बात करें तो उन्होंने इवेंट के लिए ऑल व्हाइट लुक कैरी किया था। सिंगर ने अपने लुक के साथ एक तलवार भी कैरी की थी। दिलजीत की कॉस्ट्यूम पर गुरुमुखी लिखी हुई थी। पंजाबी कल्चर को इस तरह कैरी करने पर सोशल मीडिया पर दिलजीत की जमकर तारीफ की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।