'मैंने जो गलती की वो...', जिया खान सुसाइड केस पर क्या बोले सूरज पंचोली
बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली केसरी वीर से अपना बॉलीवुड कमबैक करने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में जिया खान सुसाइड केस से जुड़ी बातचीत की। उन्होंने बताया कि कैसे एक बार सलमान ने उनसे पूछा था कि क्या उन्होंने कुछ गलत किया है।

बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली का नाम जिया खान सुसाइड केस में सामने आया था। उस मामले में सूरज पंचोली पर कई आरोप लगे थे। अब सूरज पंचोली ने उस केस के बारे में बात की है। सूरज पंचोली ने बाताया कि कैसे उस वक्त हो रहे लगातार मीडिया ट्रायल की वजह से उन्होंने इमोशनल बोझ झेला। सूरज पंचोली ने कहा कि उस वक्त सलमान खान ने उनसे पूछा था कि क्या उन्होंने कुछ गलत किया है? साथ ही सूरज पंचोली ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनकी गलती ये रही कि उन्होंने खुद के लिए आवाज नहीं उठाई।
जिया खान सुसाइड केस पर क्या बोले सूरज पंचोली
बॉलीवुड बबल के साथ खास बातचीत में सूरज पंचोली ने कहा, "ट्रायल के वक्त सब लोग मुझपर उंगलियां उठा रहे थे, और जब आपको पता होता है कि आपने कुछ भी गलत नहीं किया है, कुछ भी समझाना मुश्किल हो जाता है। मैं कई साल पहले ही बरी हो सकता था, लेकिन मैंने अपने वकील से कहा कि अगर मैं अभी बरी हो जाउंगा, तो लोगों को लगेगा कि ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि मेरे पास पैसे हैं और मैं प्रिवलेज्ड हूं। शायद इसीलिए मुझे बरी किया गया है। इसलिए मैंने अपने पिता से कहा कि मैं ट्रायल से गुजरना चाहता हूं। मुझे नहीं पता था कि इसमें कितना समय लगेगा, लेकिन ट्रायल में सभी सवालों का जवाब कोर्ट में मिल जाएंगे...लोगों को पता चल जाएगा कि किसने गलत किया है, किसने सही। मैं 12 साल की अदालती प्रतिक्रिया से गुजरा, और मुझे ट्रायल में जीत प्राप्त हुई।"
'मैंने जो गलती की वो ये थी…'
सूरज पंचोली ने आगे कहा, "ट्रायल के दौरान मुझे मीडिया ने कभी सपोर्ट नहीं किया। कोई मेरे साथ नहीं था क्योंकि लोगों को मसाला चाहिए था। मैंने जो गलती की वो ये थी कि मैं कभी अपने लिए नहीं बोला। बहुत से लोगों ने मुझे कहा था कि मुझे नहीं करना चाहिए। लेकिन आज मुझे लगता है कि शायद मुझे अपने लिए खड़े होना चाहिए था। वो मेरी कहानी सुनते जिसके बारे में मैंने कभी बात नहीं की और ना कभी करूंगा। लोगों को वो नहीं दिखता है कि मैं ट्रायल से गुजरा और उस मामले में बरी हुआ हूं। लोग अब भी कमेंट करते हैं और कहते हैं किसी के लिए जस्टिस, क्या जस्टिस? मैं पूरे जस्टिस सिस्टम से 12 साल गुजरा। मैंने अपना पूरा करियर बलिदान कर दिया।"
सलमान ने पूछा था ये सवाल
सूरज पंचोली ने कहा कि जब वो कानूनी प्रक्रिया से गुजर रहे थे तब सलमान खान ने उन्हें सपोर्ट किया। सूरज ने बताया कि सलमान खान ने उनसे एक बार पूछा था कि क्या उन्होंने कुछ गलत किया है? सूरज ने जब सलमान को बताया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है, उसके बाद सलमान ने उनसे कभी सवाल नहीं पूछा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।