भारत-पाक तनाव के बीच मुस्लिम एक्टर्स पर भड़की ये एक्ट्रेस, कहा- 'पाकिस्तानियों से सीखो...'
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर चिंता जाहिर की तो कई अभी तक चुप्पी साधे बैठे हैं। ऐसे में अब टीवी एक्ट्रेस फलक नाज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने मुस्लिम साथी कलाकारों की चुप्पी की आलोचना करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के ठीक 15 दिन बाद ही एयर स्ट्राइक कर भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है, जो तकरीबन 25 मिनट तक चली। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर चिंता जाहिर की तो कई अभी तक चुप्पी साधे बैठे हैं। ऐसे में अब टीवी एक्ट्रेस फलक नाज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने मुस्लिम साथी कलाकारों की चुप्पी की आलोचना करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया।
मैं खुद को रोक नहीं पाई
फलक नाज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फलक इंडस्ट्री के मुस्लिम एक्टर्स को जमकर फटकार लगाती नजर आ रह हैं। फलक कहती हैं, ‘सभी को सलाम, नमस्ते, मुझे उम्मीद है कि इस वीडियो को देखने वाले सभी लोग ठीक होंगे, क्योंकि भारत में जिस तरह के हालात हैं, मैं प्रार्थना करती हूं कि सभी लोग ठीक हो। मैं ये वीडियो बनाना नहीं चाहती थी। लेकिन मैं खुद को रोक नहीं पाई। मुझे बहुत अफसोस है,गुस्सा है। उन लोगों पर जो मेरे साथी मुस्लिम कलाकार है।’
मुस्लिम पर भरोसा क्यों नहीं कर पाते
कुछ जो कुछ नहीं बोल रहे शायद इस डर से कि उनके जो टारगेटिव ऑडियंस हैं, जो दूसरे मुल्क से आते हैं, पाकिस्तान से आते हैं। उनके फॉलोअर्स न गिर जाएं, उनके अकाउंट की रीच न कम हो जाए इंस्टाग्राम पर। मैं ये सोच रही थी कि क्यों हमारे देश में हमारे जो हिंदू भाई-बहन मुस्लिम पर भरोसा क्यों नहीं कर पाते। अब मुझे समझ आया है। क्योंकि जब इस तरह के हालात आते हैं तो हमारी इंडस्ट्री के जो भाई बहन हैं यानी मुस्लिम एक्टर्स हैं। वो कुछ बोलते ही नहीं है। तो फिर लोग हम पर क्यों विश्वास करेंगे। यकीन आता नहीं है यकीन दिलाना पड़ता है।’
अपने देश से मोहब्बत करो
एक्ट्रेस ने कहा, 'जब आप मुसलमान होते हैं तो आप बहुत सारे नारे लगाते हैं, दावा करते हैं कि हमसे बड़ा कोई मुसलमान कोई नहीं है। लेकिन एक मुसलमान के तौर पर, ये कहा जाता है कि सबसे पहले आप अपने देश से मोहब्बत करो और उसके बाद ही आप बाकी चीजें सोचो। तो, वो प्यार कहां है? वो जज्बा कहां है? और अगर आप पाकिस्तान के लोगों के लिए सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि आप उन्हीं से कुछ सीख लीजिए। वो सब अपने देश को खुलकर सपोर्ट करते हैं।'
आपका खून क्यों नहीं खौल रहा ?
फलक ने आगे कहा कि, 'आप लोग पाकिस्तानी एक्टर्स से ही सीख लीजिए। जो काफी फेमस हैं, जिन्होंने भारत में बड़े पैमाने पर काम किया है। बहुत नाम कमाया है, और उनके यहां बहुत से फैंस भी हैं। मैं खुद कई लोगों को फॉलो करती हूं। लेकिन इस वक्त वो भी अपने देश को सपोर्ट कर रहे हैं। तो आपका खून क्यों नहीं खौल रहा, आप क्यों नहीं कर पा रहे हो अपने देश को सपोर्ट? तुम्हारे देश तो पूरी तरह से तुम्हारे साथ है। तुम क्यों नहीं कर पा रहे हो? मैं कई मुस्लिम लोगों को देख रही हूं, जो आम जिंदगी की पोस्ट कर रहे हैं, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के लिए वो कुछ नहीं बोले।'
नमक खा रहे हो थोड़ी वफा कर लो
एक्ट्रेस ने आखिर में कहा, ‘मेरे फॉलो लिस्ट में कुछ ऐसे लोग हैं, जो रोज अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर वीडियो डाल रहे हैं। लेकिन मजाल है ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कुछ बोला हो। यही वजह है हमारे हिंदू भाई-बहन मुसलमानों पर भरोसा ही नहीं कर पा रहे हैं। अगर आप इस देश में रह रहे हैं। इस देश के लिए कुछ करो, कुछ काम आओ इस देश के लिए। ये वीडियो उन लोगों तक पहुंचे। ये लोग थोड़े से जलील हो। यहां का नमक खा रहे हो यहां से थोड़ी वफा कर लो यही हमारा मजहब हमें सिखाता है। जो लोग धर्म को अच्छी तरह समझते हैं, वो देश के साथ हैं। जय हिंद..।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।