Acharya Sagar Maharaj Emphasizes the Illusion of Attachment in Daily Life संसार में सभी को मोह से बचना चाहिए-आचार्य प्रमुख सागर, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsAcharya Sagar Maharaj Emphasizes the Illusion of Attachment in Daily Life

संसार में सभी को मोह से बचना चाहिए-आचार्य प्रमुख सागर

किशनगंज । एक संवाददातासंसार में सभी को मोह बचना चाहिए-आचार्य प्रमुख सागरसंसार में सभी को मोह बचना चाहिए-आचार्य प्रमुख सागरसंसार में सभी को मोह बचना चा

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 10 May 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
संसार में सभी को मोह से बचना चाहिए-आचार्य प्रमुख सागर

किशनगंज, एक संवाददाता। धर्मशाला रोड स्थित पार्श्वनाथ भवन में विराजमन आचार्य प्रमुख सागर जी महाराज ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि मोह सारे कर्मों का राजा है,मोह के कारण व्यक्ति संसार में भ्रमण करता है सुबह परिवार के लिए पैसा कमाने के लिए घर से बाहर निकल कर शाम को वापस लौटता है,ठीक उसी तरह जैसे ग्वाला अपनी गाय को घास चरने के लिए वह भी शाम को अपने खूंटे पर बंध जाती है। आचार्य श्री ने कहा कि ऐसे ही मोह की प्रवृति होती है,जो हमें संसार की भ्रमण करती, संसार में भौतिक वस्तु मोह करती है,सुख का अहसास करती है,लेकिन वो सब सुखभास है सब संसार में रह जाएगा,साथ में कुछ जाने वाला नहीं है,इसलिए हम सभी को मोह से बचना चाहिए।आचार्य

श्री संघ में मुनि श्री प्रभाकर सागरजी, आर्यिका प्रतिज्ञा माता जी, आर्यिका प्रतिभा जी, आर्यिका परीक्षा माताजी, आर्यिका पृक्षा माताजी, आर्यिका प्रमत्थिया माता, क्षुल्लक प्रगुण सागर,परमानंद सागर, क्षुल्लिका आराधना, क्षुल्लिका परमसाध्य, क्षुल्लिका परमसाध्य, क्षुल्लिका परमशांता का संघ विराजमान है, जहां रोजाना प्रात: धार्मिक कार्यक्रम जैन समाज द्वारा संचालित होते हैं,उसके बाद आहार का कार्यक्रम होता है। एक विशेष बात यह है कि जैन संत 24 घंटे में एक बार ही खड़े होकर अन्न-जल का ग्रहण करते हैं जो आज के समय में विशेष बात है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।