Pakistan tried to attack with Fatah II missile, India shot it down पाकिस्तान ने दागी फतेह-2 मिसाइल, सिरसा में मार गिराया गया, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPakistan tried to attack with Fatah II missile, India shot it down

पाकिस्तान ने दागी फतेह-2 मिसाइल, सिरसा में मार गिराया गया

Fateh-2 Missile: शनिवार रात को भारत ने रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस, पंजाब के शोरकोट में रफीकी एयरबेस और चकवाल के मुरिद एयरबेस को निशाना बनाकर जवाबी हमला किया।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 08:39 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान ने दागी फतेह-2 मिसाइल, सिरसा में मार गिराया गया

India-Pakistan Fateh-1 Missile: ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान ने शनिवार को भारत के खिलाफ ‘ऑपरेशन बुनियान उल मर्सूस’ की शुरुआत की है। इसके बाद भारत के सभी प्रमुख शहरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पाकिस्तान ने शनिवार तड़के लंबी दूरी की फतेह-2 बैलिस्टिक मिसाइल को भारत की तरफ लॉन्च किया गया। एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे इटरसेप्ट करके हरियाणा के सिरसा में सफलतापूर्वक उसे निष्क्रिय कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फतेह-2 को दिल्ली को निशाना बनाकर दाग गया था। हालांकि, भारत की ओर से इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है।

इससे पहले शनिवार रात को भारत ने रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस, पंजाब के शोरकोट में रफीकी एयरबेस और चकवाल के मुरिद एयरबेस को निशाना बनाकर जवाबी हमला किया। रक्षा सूत्रों के अनुसार, इन हमलों में पाकिस्तान की वायुसेना को भारी क्षति पहुंची है।

पाकिस्तान ने शुक्रवार की रात एक बार फिर 26 स्थानों को निशाना बनाते हुए ड्रोन हमले किए। जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक फैले इन हमलों का मकसद भारतीय सैन्य ठिकानों, हवाई अड्डों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाना था। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, सभी हमलों को सफलतापूर्वक मार गिराया गया। हालांकि, पंजाब के फिरोजपुर में एक रिहायशी इलाके में ड्रोन हमले में एक ही परिवार के कुछ सदस्य घायल हो गए।

भारत ने पाकिस्तान के ताजा ड्रोन हमलों को विफल किया

पाकिस्तान ने शुकवार को लगातार दूसरी रात जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर ताजा ड्रोन हमले किए तथा रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दुश्मन द्वारा हवाई अड्डों और वायुसेना ठिकानों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर किए गए हमलों को विफल कर दिया गया। पंजाब के फिरोजपुर में एक परिवार के कुछ सदस्य रात के अंधेरे में किए गए हमलों में घायल हो गये। हमलों में घायल हो जाने का यह केवल एक मामला रहा। पाकिस्तान से लगी सीमा वाले सभी राज्यों में ब्लैकआउट रखा गया।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और उस पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है तथा घबराने का कोई कारण नहीं है। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बाताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा एवं नियंत्रण रेखा के पास 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गये। इनमें संदिग्ध हथियार वाले ड्रोन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन स्थानों में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज एवं लक्खी नाला शामिल हैं।