Tile Worker Dies After Assault Over Payment Demand in Deoria पिटाई से घायल युवक की तीन माह बाद इलाज के दौरान हुई मौत, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTile Worker Dies After Assault Over Payment Demand in Deoria

पिटाई से घायल युवक की तीन माह बाद इलाज के दौरान हुई मौत

Deoria News - देवरिया में टाइल्स कारीगर जितेन्द्र की तीन महीने बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। 28 जनवरी को महाराष्ट्र के पुणे में काम किए हुए पैसे मांगने पर उसकी पिटाई की गई थी। गंभीर चोटों के बाद उसे अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 10 May 2025 09:33 AM
share Share
Follow Us on
पिटाई से घायल युवक की तीन माह बाद इलाज के दौरान हुई मौत

देवरिया, निज संवाददाता। पिटाई से घायल हुए टाइल्स कारीगर की इलाज के दौरान तीन माह बाद गुरूवार की देर रात को मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। काम किए हुए रूपये के मांगने पर उसकी 28 जनवरी को महाराष्ट्र के पुणे में पिटाई की गई थी। उसके बाद से ही उसे होश नहीं आया था। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के सांडा(सड़वी टोला) निवासी जितेन्द्र (22) पुत्र हरिलाल टाइल्स लगाने का काम करता था। वह गांव के ही एक मजदूर के साथ महाराष्ट्र में पुणे जिले के खराड़ी में रहकर टाइल्स लगाने का काम कर रहा था।

परिजनों की मानें तो 28 जनवरी को काम किया हुआ रूपये मांगने पर उसकी एक शख्स ने पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसके साथ काम कर रहा मजदूर उसे एक अस्पताल में भर्ती कर इसकी जानकारी उसके परिजनो को दी। जानकारी मिलते ही परिजन महाराष्ट्र पहुंचे और करीब ढ़ेड माह तक महाराष्ट्र में ही उसका इलाज कराए। हालत में सुधार नही होने पर परिजन चिकित्सकों की सलाह पर उसे घर लेकर चले आए। इसी बीच बुधवार की शाम को उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद परिजन उसे आनन- फानन में लेकर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया , मां पाना देवी व भाईयों का रो- रो कर बुरा हाल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।