हर जुबां पर भारतीय सेना के शौर्य की गाथा, पाकिस्तान को बता रहे फिसड्डी
Deoria News - देवरिया में लोग भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के प्रति देशभक्ति से भरे हुए हैं। लोग पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहे हैं और भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना कर रहे...

देवरिया, निज संवाददाता। पाकिस्तान पर भारत द्वारा किए जा रहे लगातार कार्रवाई से जनता देश भक्ति से लवरेज नजर आ रही है। हर कोई पाकिस्तान को और मुंहतोड़ जवाब देने की मांग करते हुए भारत से कर रहा है। वह युद्ध होने पर हर स्थिति से निपटने के लिए भी कह रहे हैं। शुक्रवार को शहर के कलेक्ट्रेट परिसर, रोडवेज परिसर, गल्ला मंडी में भारत द्वारा की जा रही कार्रवाई की दिन भर चर्चा होती रही। सोशल मीडिया पर भी लोग लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। ----------------------------- भारतीय सेना की कार्रवाई को सैल्यूट -रोडवेज परिसर - धूप होने के चलते कुछ लोग रोडवेज स्थित मंदिर परिसर में बैठे हुए थे।
यात्री एक-दूसरे से भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर चर्चा कर रहे थे। महंथ प्रसाद सिंह, राजेश सिंह, विदेश, मैनुद्दीन, राजेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को भारत लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाना चाहिए कि फिर वह कभी भारत की तरफ नजर उठाकर भी न देखे। भारत की कार्रवाई से हम लोग खुश हैं। ---------------------------------- भारतीय सेना के सामने जल्द बौना हो जाएगा पाकिस्तान -गल्ला मंडी -शहर के गल्ला मंडी में बैठे व्यापारी भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर चर्चा कर रहे थे। अधिकांश भारत की सैन्य शक्ति और उसके पराक्रम का बखान कर रहे थे। त्रिलोकी, राज कुमार, कपूरचंद, लक्ष्मण गुप्ता, सुनील जायसवाल, नसीम अहमद का कहना था कि भारतीय सेना के सामने पाकिस्तान जल्द ही बौना नजर आएगा। भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान के मंसूबे पर पानी फेरते हुए पाकिस्तान में कार्रवाई कर रही है। भारतीय सेना की बहादुरी को हम सैल्यूट करते हैं। -------------------------- पाकिस्तान के घर में घूस कर मार रहा भारत -कलेक्ट्रेट परिसर -कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्य राजस्व अधिकारी के कार्यालय के सामने चाय की दुकान के सामने दोपहर को धूप से बचने के लिए आम लोग बैठे हुए थे। लोगों का कहना था कि पहली बार भारत पाकिस्तान के घर में घूस कर मार रहा है। भारत के एयर स्ट्राइक व अन्य कार्यवाही का हम स्वागत करते हैं। शिवानंद मद्धेशिया, कृष्ण बिहारी दुबे, रत्नेश कुमार, राजू चौहान, अशोक मालवीय, जवाहर चौहान, विनय कुमार ने कहा कि भारतीय सेना लगातार कार्रवाई कर रही है। जरूरत पड़ी तो हम लोग भी हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं। पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दे रहा भारत -हनुमान मंदिर पोखरा देवरिया के हनुमान मंदिर पोखरे के किनारे करीब दर्जन भर लोग बैठे थे। यहां पाकिस्तान पर की गई भारत की कार्रवाई को लेकर गर्मा-गर्म बहस चल रही थी। देवरिया खास के रहने वाले वीरेंद्र पाण्डेय का कहना था कि भारत पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दे रहा है। शिवपुरम कॉलोनी के कमलेश मणि का कहना था कि मै तो पूरी रात टीवी पर भारत की कार्रवाई देखता रह गया। राघव नगर के संजय सिंह और शिवाजी सिंह का कहना था कि इस बार ऐसी कार्रवाई हो कि पाकिस्तान फिर से सिर न उठा सके। भारत के सामने कहीं नहीं टिक सकता पाकिस्तान सीसी रोड शहद के सीसी रोड पर स्थित श्री जनरल स्टोर के पास बैठे अजय नारायन तिवारी, सूर्यप्रकाश मिश्र और नीतेश मणि भारतीय सेना की कार्रवाई को लेकर चर्चा में मशगूल थे। भारतीय सेना की कार्रवाई की सभी प्रशंशा कर रहे थे। अजय नारायन का कहना था कि भारत के सामने पाकिस्तान कहीं टिक ही नहीं सकता है। नीतेश मणि का दावा था कि भारत पूरे पाकिस्तान को 24 घंटे में धूल चटा सकता है। अब उसे अपनी औकात पता चल चुकी है। यह कार्रवाई किसी भी स्थिति में रूकनी नहीं चाहिए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।