जहानाबाद में बारात की बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 3 लोगों की दर्दनाक मौत; कई घायल
जहानाबाद जिले में पटना-गया हाइवे पर शनिवार अहले सुबह भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, कई अन्य घायल हैं। बारात से लदी एक बस की ट्रक से सीधी टक्कर हो गई।

बिहार के जहानाबाद में शनिवार तड़के बारात की बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक बच्चे समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। हादसा पटना-गया एनएच 22 पर लोदीपुर गांव के पास हुआ। मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। बाराती पटना जिले के दुल्हीनगंज थाना क्षेत्र के लाल भदसारा गांव के रहने वाले बताए जा रहे थे। लाल भदसारा से बारात कादिरगंज थाना क्षेत्र के दत्त मई गांव में गई थी। शादी के बाद वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।
बस में सवार गजेंद्र कुमार ने बताया कि वह लोग बारात से लौट रहे थे। तड़के करीब 3 बजे उनकी बस की सामने से आ रहे हाइवे से टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि करीब 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें से कुछ को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।
मृतकों की पहचान लाल भदसारा निवासी प्रिंस कुमार (10) एवं अयोग्य राम (45) और गया जिले के टिकारी कोयरी बिगहा निवासी अरुण शर्मा (35) के रूप में हुई है।