पांच साल बाद भी साथ हैं अनिरुद्ध और अर्शी, क्या उनके सामने आएगा अपनी बच्ची का सच?
स्टार प्लस के सीरियल झनक में पांच साल का लीप आ गया है। लीप के बाद बोस परिवार और झनक के जीवन में कई बदलाव आए हैं। हालांकि, अनिरुद्ध और अर्शी अभी भी साथ में हैं।

स्टार प्लस के सीरियल झनक में पांच साल का लीप आ गया है। झनक पराशर के साथ गांव में अपनी जिंदगी बिता रही है। वहीं, अनिरुद्ध के परिवार में तमाम बदलाव आ गए हैं। अनिरुद्ध की बहन मिमी एक आईएस ऑफिसर बन गई है। अप्पू दीदी और ललॉन बहुत बड़े सिंगिंग स्टार बन गए हैं। शो में जल्द गी झनक और अनिरुद्ध का आमना सामना होगा। झनक के जाने के पांच साल बाद अनिरुद्ध अर्शी के साथ ही है।
अनिरुद्ध अर्शी को साथ में हुए पांच साल
अनिरुद्ध और अर्शी की पांचवी सालगिराह होगी। बोस परिवार ने अपना पुराना घर छोड़कर एक नया घर ले लिया है। वहीं, अनिरुद्ध की छोटी बहन की शादी हो गई है। मिमी ने अबतक शादी नहीं की है और वो अब एक सरकारी अफसर बन गई है। झनक के जाने के पांच साल बाद भी अनिरुद्ध झनक को याद करता है। अनिरुद्ध इस चीज से बिलकुल अनजान है कि वो जिस गांव में जानेवाला है, वहां उसकी मुलाकात झनक से होगी।
क्या अनिरुद्ध के सामने आएगी अपनी बच्ची की सच्चाई?
अनिरुद्ध और झनक का आमना-सामना सीरियल में बहुत से ट्विस्ट लेकर आ सकता है। अनिरुद्ध को खबर नहीं है कि झनक उसकी और अर्शी की बेटी को पाल रही है। क्या अनिरुद्ध के सामने आने के बाद झनक उसे उसकी बच्ची की सच्चाई बताएगी?
क्या पांच साल बाद हुई इस मुलाकात में पराशर के सामने आएगा नूतन यानी झनक का सच? या झनक इन गांववालों के साथ ही बिताएगी अपनी जिंदगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।