Minor Couple Forced Marriage by Villagers in Podaiyahaat Mother Seeks Justice नाबालिग प्रेमी युगल की ग्रामीणों ने करवाई शादी , Godda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsMinor Couple Forced Marriage by Villagers in Podaiyahaat Mother Seeks Justice

नाबालिग प्रेमी युगल की ग्रामीणों ने करवाई शादी

पोड़ैयाहाट। थाना क्षेत्र के एक गांव मे नाबालिक प्रेमी युगल का ग्रामीणों द्वारा शादी करा देने का मामला प्रकाश में आया है। मामला बीते पांच मई की है। शुक

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाSat, 10 May 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
 नाबालिग प्रेमी युगल की ग्रामीणों ने करवाई शादी

पोड़ैयाहाट। थाना क्षेत्र के एक गांव मे नाबालिग प्रेमी युगल का ग्रामीणों द्वारा शादी करा देने का मामला प्रकाश में आया है। मामला बीते पांच मई की है। शुक्रवार को नाबालिग की मां ने थाना मे आवेदकर न्याय की गुहार लगाया है। इस संबंध मे नाबालिग की मां ने बताया की नाबालिग फुआ लड़की की शादी समारोह में गया था। दूसरे दिन शादी समारोह के बाद नाबालिग विवाहित दुल्हन के साथ उनके ससुराल गया था। जहा कुछ ग्रामीणों ने नाबालिक के साथ नाबालिग लड़का को पड़कर दोनों की शादी गांव स्थित एक मैदान में करा दिया। इसके बाद इस बात की जानकारी नाबालिग के परिजनों को दी।जानकारी

मिलते ही नाबालिक के परिजन एंव ग्रामीणों के साथ घटना घटित गांव पहुंचे। जहां नाबालिग की मां ने देखा की नाबालिग की मांग में सिंदूर लगा हुआ देखकर आश्चर्यचकित हो गया। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि नाबालिग की मां के आवेदन पर मामला दर्ज की प्रक्रिया चल रही है। सभी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।