भयंकर युद्ध के मुहाने पर भारत-पाक? बड़ी मिसाइलें दागने लगे दोनों देश; जम्मू-कश्मीर में तेज धमाके
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पाकिस्तान ने बौखलाहट में भारत पर फतेह मिसाइल दाग दी। इसके जवाब में भारत ने बलिस्टिक मिसाइल से हमला कर दिया। पाक ने ही इसका दावा किया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों देश भयंकर युद्ध के मुहाने पर आ खड़े हुए हैं। अब तक छोटी मिसाइलों और ड्रोन से हो रहे हमले अब खतरनाक और बड़ी मिसाइल हमले में तब्दील हो गए हैं। हालांकि भारत पाकिस्तान की मिसाइलों को हवा में ही मार गिराने में कामयाब है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने फतह-II बलिस्टिक मिसाइल से हमला कर दिया। इसे सिरसा में निष्क्रिय कर दिया गया। वहीं भारत ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद समेत कई एयरबेसों को निशाना बनाया जिसमें उसका भारी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान हमले के जवाब में भारत ने भी बलिस्टिक मिसाइल से अटैक किया। पाकिस्तान ने ही इसका दावा किया है। भारत ने बलिस्टिक मिसाइल दागने की पुष्टि नहीं की है। वहीं श्रीनगर और पठानकोट एयरबेस के पास भी तेज धमाके सुनाई दिए। इन धमाकों के बाद किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
कहां-कहां सुने गए धमाके
शनिवार सुबह पाकिस्तान ने बौखलाहट में जम्मू-कश्मीर में कई जगहों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की। जम्मू समेत कई जगहों पर तेज धमाके सुने गए। रिपोर्ट के मुताबिक बीबी कैंट श्रीनगर और पठानकोट में भी तेज धमाके सुने गए। जम्मू में लगातार धमाके सुनाई दिए। पाकिस्तानी मीडिया ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सुबह के 5 बजे के करीब पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइलें दागी हैं।
भारत ने तबाह किए पाकिस्तान के तीन एयरबेस
सूत्रों का कहना है कि भारत ने पाकिस्तान के कम से कम तीन एयरबेस को निशाना बनाया है। वहीं पाकिस्तान का दावा है कि भारत ने बलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है। भारत ने इस बात से इनकार किया है। भारत के हमले में पाकिस्तान को नुकसान भी हुआ है। वहीं पाकिस्तान से दागी गईं मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया गया। बताया जा रहा है कि पंजाब के अमृतसर को निशाना बनाने में भी पाकिस्तान कसर नहीं छोड़ रहा है। शुक्रवार की रात पाकिस्तान ने पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के 26 शहरों पर ड्रोन अटैक किए थे। अवंतीपुरा एयरफोर्स स्टेशन पर भी ड्रोन अटैक को नाकाम कर दिया गया है। इसके अलावा चंडीगढ़ और अंबाला को भी अलर्ट पर रखा गया है।
पंजाब के फिरोजपुर में एक परिवार के कुछ सदस्य रात के अंधेरे में किए गए हमलों में घायल हो गये। हमलों में घायल हो जाने का यह केवल एक मामला रहा। पाकिस्तान से लगी सीमा वाले सभी राज्यों में ब्लैकआउट रखा गया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और उस पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है तथा घबराने का कोई कारण नही है। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बाताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा एवं नियंत्रण रेखा के पास 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गये। इनमें संदिग्ध हथियार वाले ड्रोन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन स्थानों में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज एवं लक्खी नाला शामिल हैं। (भाषा से इनपुट्स के साथ)