आज किया जाएगा डॉ़ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में आज शाम को भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ़ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण होगा। इस कार्यक्रम में सांसद अरुण कुमार सागर और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शामिल होंगे।...

शाहजहांपुर, संवाददाता। भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ़ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का आज शनिवार को शाम को अनावरण किया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद अरुण कुमार सागर के साथ वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना करेंगे। प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक पंचशील सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि, सोसाइटी के मांग पत्र पर सांसद अरुण कुमार सागर ने प्रतिमा स्थल पर हाईमास्ट लाइट लगवा दी तथा अन्य तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आदर्श कुमार, सूर्या गौतम और सुधाकर सिंह के नेतृत्व में तीन समितियां बनाई गईं।
प्रेस वार्ता के दौरान प्रवक्ता ज्वाला प्रसाद, कमलेश कुमार, श्रवण कुमार, अक्षय सक्सेना, केके सिंह, विनोद कुमार, शहजाद खां आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।