जिला प्रशासन एलर्ट, हर गतिविधि पर रखी जा रही नजर
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। ऑपरेशन सिन्दूर के तहत आतंकी ठिकानों पर हमला करने के बाद

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। ऑपरेशन सिन्दूर के तहत आतंकी ठिकानों पर हमला करने के बाद से पाकिस्तान से बढ़े तनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट मोड पर है। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने सभी एसडीएम, तहसीलदार और थानाध्यक्षों को एलर्ट कर दिया है । उनके निर्देश पर जिले में फ्लैग मार्च किया जा रहा है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा स्कूलों, कॉलेजों में जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पैनी नजर है। इसके अलावा नियमित जांच अभियान भी शुरू हो गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर प्रवेश नियंत्रण व्यवस्था को कड़ा किया जाए।
पहचान पत्रों की जांच और सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। होटलों में ठहरने वालों पर भी नजर रखी जाए। सभी होटलों के जिम्मेदार आईडी लेने के बाद ही रूम दें। इसके अलावा रेलवे पुलों और ट्रैकों की नियमित निगरानी के निर्देश दिए हैं। जनपद के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके अलावा संचार टावर, जल प्रणालियों और भंडारण, बिजली सब स्टेशन आदि की भी निगरानी बढ़ा दी गई है। शहर से लेकर देहात तक पुलिस टीमें फ्लैग मार्च कर रही हैं। लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाने के साथ सभी को सर्तकता की जानकारी भी दे रही हैं। जमाखोरी की तो होगी कार्रवाई जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी भी कारोबारी ने किसी तरह की जमाखोरी करने का प्रयास किया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। सभी वस्तुओं की पूरी उपलब्धता है। बाजार पर कोई असर नहीं है। इस लिए न आम लोग इसको लेकर परेशान हो और ना ही कारोबारी। कारोबारी जमाखोरी से बचें। दर भी जो निर्धारित है वहीं रखें, इसमें गड़बड़ी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है। जिले में हैं पर्याप्त संशाधन, किसी तरह की कोई समस्या नहीं जिलाधिकारी अलोक कुमार ने कहा कि जनपद में खाद्य सामग्री से लेकर प्रत्येक जरूरी वस्तु की पर्याप्त व्यवस्था है। किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है। कोई भी व्यक्ति पैनिक बिल्कुल न हों। अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर आने वाली पोस्ट की पहले पूरी तस्दीक करें फिर उसे शेयर करें। भड़काऊ और समाज में अफवाह फैलाने वाली पोस्ट से हर व्यक्ति बचें। जिलाधिकारी ने कहा कि इसपर प्रशासन की नजर भी यदि कोई भी व्यक्ति ऐसा करते पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।