स्थगित हुआ नगर विकास व ऊर्जा मंत्री का कार्यक्रम
Kushinagar News - कुशीनगर में नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के कार्यक्रम भारत-पाक तनाव के कारण स्थगित कर दिए गए हैं। उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रम, जो शुक्रवार को होने थे, अब नहीं होंगे। मंत्री का शनिवार को...

कुशीनगर, हिन्दुस्तान टीम। जिले में होने वाले नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के सभी कार्यक्रम भारत पाक तनाव को लेकर उपजे हालात के मद्देनजर स्थगित कर दिए गए हैं। वीआईपी ई मेल के जरिए यह सूचना जिला प्रशासन को शुक्रवार को दी गयी। मथौली बाजार संवाद के अनुसार नगर पंचायत का उद्घाटन व कई परियोजनाओें के लोकार्पण व शिलान्यास का कार्यक्रम यूपी के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा द्वारा शुक्रवार की शाम को किया जाना था। यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। शनिवार को मंत्री का कार्यक्रम कसया में लगा था। उसे भी फिलहाल निरस्त कर दिया गया है।
राजापाकड़ संवाद के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा का पूर्व निर्धारित कुशीनगर दौरा स्थगित कर दिया गया है। वीआईपीई ईमेल के माध्यम से इसकी सूचना जारी की गई है। शनिवार को तमकुही के बरवाराजापाकड़ स्थित गेंदा सिंह लघु माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व मंत्री बाबू गेंदा सिंह की प्रतिमा अनावरण व जनसभा प्रस्तावित थी, जिसमें कैबिनेट मंत्री मुख्य अतिथि थे। आयोजनकर्ता डॉ पुनीत राय ने बताया कि बदले हालात को देखते हुए कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। प्रतिमा अनावरण व जनसभा के आयोजन की नई तिथि तय कर बाद में सूचना दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।