blood color shashi tharoor tells importance of operation sindoor खून का रंग सिंदूर से अलग नहीं, शशि थरूर ने बताई सेना के ऑपरेशन की अहमियत, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsblood color shashi tharoor tells importance of operation sindoor

खून का रंग सिंदूर से अलग नहीं, शशि थरूर ने बताई सेना के ऑपरेशन की अहमियत

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि आतंकियों ने हमारे देश की महिलाओं का सिंदूर पोछा। सिंदूर और खून का रंग एक ही है। आतंकियों ने जो खून बहाया है उसके बदले का यह ऑपरेशन बहुत जरूरी था।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 02:17 PM
share Share
Follow Us on
खून का रंग सिंदूर से अलग नहीं, शशि थरूर ने बताई सेना के ऑपरेशन की अहमियत

पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने जिस तरह से पाकिस्तानी आतंकियों को बर्बाद किया है, उसकी तारीफ पीएम मोदी के राजनीतिक विरोधी भी कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर 'ऑपरेशन सिंदूर' की कई बार तारीफ कर चुके हैं। कांग्रेस सांसद ने एक बार फिर अरबी न्यूज चैनल अल अरेबिया से बात करते हुए इस ऑपरेशन की अहमियत और इसके मतलब पर विस्तार से चर्चा की। 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो थरूर ने कहा, सिंदूर महिलाओं के सुहाग का निशान होता है।

उन्होंने कहा कि पहलगा में आतंकी हमले के बाद एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा। एक नवविवाहिता अपने मृत पति के पास बैठी है। वह शादी के तुरंत बाद हनीमून मनाने कश्मीर गई थी। आतंकियों ने एक विवाहिता की मांग का सिंदूर पोछ दिया। शशि थरूर नेवी ऑफिसर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमानी नरवाल की बात कर रहे थे।

थरूर ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर लोगों की भावनाओं को झकझोरने वाला शब्द है। यह शब्द ही बताता है कि आखिर भारत की यह कड़ी कार्रवाई जरूरी क्यों थी। आतंकियों ने जिस तरह से मासूम लोगों की हत्याएँ कीं और महिलाओं को विधवा बना दिया, यह उनको सबक सिखाने के लिए चलाया गया है। थरूर ने कहा कि सिंदूर और खून का रंग भी एक जैसा होता है। आतंकियों ने हमारे देश में खून बहाया है। इसलिए ऑपरेशन सिंदूर नाम बहुत ही सोच-समझकर रखा गया है।

थरूर पहले भी कह चुके हैं कि ऑपरेशन सिंदूर बिल्कुल सटीक नाम है। शाबाश। थरूर ने कहा कि पाकिस्तान तो झूठ बोलने का मास्टर है। मुंबई के आतंकी हमले में 170 लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। बाद में सारी पोल खुल गई। अजमल कसाब पकड़ा गया। हमले के मास्टरमाइंड अब भी पाकिस्तान में हैं। ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में मारा गया। उन्होंने कहा, पाकिस्तान का आर्थिक हालत खराब है। लेकन वह इसपर ध्यान ना देकर आतंकवाद के पालन में लगा है। पाकिस्तान जो कुछ भी कर रहा है इससे वह अलग-थलग पड़ जाएगा।