BJP s One Nation One Election Campaign Social Meeting Highlights Economic Benefits एक राष्ट्र एक चुनाव से होने वाले आर्थिक लाभों की दी जानकारी, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsBJP s One Nation One Election Campaign Social Meeting Highlights Economic Benefits

एक राष्ट्र एक चुनाव से होने वाले आर्थिक लाभों की दी जानकारी

Rampur News - भाजपा सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक राष्ट्र एक चुनाव जागरूक अभियान के अंतर्गत ब्लॉक में एक सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अनूप वाल्मीकि ने कार्यक्रम में एक साथ चुनाव कराने के आर्थिक लाभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 10 May 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
एक राष्ट्र एक चुनाव से होने वाले आर्थिक लाभों की दी जानकारी

भाजपा सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक राष्ट्र एक चुनाव जागरूक अभियान के अंतर्गत ब्लॉक में एक सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अभियान से होने वाले आर्थिक लाभ की जानकारी दी। शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में एक देश एक चुनाव जागरूक अभियान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक मे मुख्य अतिथि अनूप वाल्मीकि क्षेत्रीय सगंठन मंत्री मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता डा० चन्दप्रकाश शर्मा और कार्यक्रम की संयोजक अर्चना गंगवार ब्लाक प्रमुख रही।कार्यक्रम का संचालन रजनीश कुमार पटेल चेयरमेन गन्ना समिति द्वारा किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि एक देश एक चुनाव की अवधारणा का उद्देश्य भारत मे लोक सभा और सभी राज्य विधान सभाओं के चुनाव एक साथ कराना है।जिससे

देश के संसाधनो पर चुनावी बोझ और खर्च कम हो सके।एक साथ चुनाव कराने से खर्च में कमी आएगी।जो वर्तमान में बहुत अधिक है। कहा कि एक साथ चुनाव से समय की बचत होगी और सरकारी कर्मचारी को बार बार चुनावी डयूटी से छुटकारा मिलेगा।वही एक साथ चुनाव से सरकार को विकास कार्य पर ध्यान केद्रित करने में समय मिलेगा। इस दौरान कार्यक्रम में अर्चना गंगवार ब्लाक प्रमुख, प्रेमशंकर पाण्डेय,बीना भारद्वाज,दीक्षा गंगवार, नरेंद्र गंगवार,मुन्नी देवी गंगवार, सरदार देवेंद्र सिंह,सुरेश गंगवार,ममता अत्री, शुभांक गंगवार,मनोज पाण्डेय, प्रेमशंकर पाण्डेय, रामसिंह गंगवार, सरदार नानक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।