Investigation Reveals Irregularities in MGNREGA Schemes in Kanchanpur Barwadih सिंचाई कूप निर्माण समेत अन्य कई योजनाओं की मनरेगा लोकपाल ने की जांच अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी जांच रिपोर्ट : लोकपाल, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsInvestigation Reveals Irregularities in MGNREGA Schemes in Kanchanpur Barwadih

सिंचाई कूप निर्माण समेत अन्य कई योजनाओं की मनरेगा लोकपाल ने की जांच अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी जांच रिपोर्ट : लोकपाल

बरवाडीह प्रखंड के केचकी पंचायत स्थित कंचनपुर ग्राम में मनरेगा योजनाओं की जांच के दौरान कई अनियमितताएं उजागर हुईं। 2023-24 में बैजयंती देबी के खेत में निर्माण किए गए सिंचाई कूप की गहराई केवल 24 फीट थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 10 May 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on
सिंचाई कूप निर्माण समेत अन्य कई योजनाओं की मनरेगा लोकपाल ने की जांच  अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी जांच रिपोर्ट : लोकपाल

बेतला प्रतिनिधि । बरवाडीह प्रखंड के केचकी पंचायत स्थित कंचनपुर ग्राम में मनरेगा के तहत बैजयंती देबी के खेत में वर्ष 2023-24 में कराए गए बिरसा सिंचाई कूप निर्माण समेत कई अन्य योजनाओं की जिला मनरेगा लोकपाल संतोष पंडित ने बीते गुरुवार को खुद से जांच की।इस दौरान कूप निर्माण में कई तरह की अनियमितताएं उजागर हुईं। वहीं मापी में निर्मित कूप की गहराई मात्र 24 फीट पाई गई। इसबारे में लोकपाल ने मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए अपनी जांच-रिपोर्ट बहुत जल्द मनरेगा आयुक्त समेत जिले के अन्य उच्चाधिकारियों को सौंपने की बात कही। मौके पर मुखिया बुद्धेश्वर सिंह,पंचायत सचिव सत्येंद्र सिंह, बरवाडीह के प्रभारी बीपीओ कमलेश सिंह,जेई संजय कुमार,एई प्रभाकर मणि,लाभुक-पुत्र विकास सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।वहीं

लोकपाल ने इसके पूर्व बेतला पंचायत में मनरेगा संचालित योजनाओं में दिव्यांग जलालुद्दीन अंसारी और नाबालिग मजदूरों तौसीफ रजा एवं दस्तगीर अंसारी तीनों ग्राम पोखरीखूर्द के नाम से की गई फर्जी मजदूरी निकासी मामले की जांच किए जाने की बात बताई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।