बालू-माफियाओं द्वारा बालू के अवैध भंडारण का खेल शुरू
बेतला क्षेत्र में मई महीने के दूसरे सप्ताह से बालू माफियाओं ने अवैध भंडारण शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जून में एनजीटी का प्रभावी होना बालू उठाव को रोक देगा, इसलिए व्यापारी अभी से बालू का...

बेतला प्रतिनिधि । मई माह के दूसरे सप्ताह से ही क्षेत्र के सक्रिय और पेशेवर बालू-माफियाओं ने बालू के अवैध भंडारण करने का खेल शुरू कर दिया है। यही वजह है कि बेतला क्षेत्र के विभिन्न जगहों में सक्रिय अवैध कारोबारियों द्वारा किए गए बालू के भंडारण को देखा गया है।वहीं आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक आगामी जून माह में एनजीटी प्रभावी होने के कारण घाटों से बालू का उठाव अगले चार माह तक पूर्ण रूप से बंद हो जाएगा।इसलिए बालू के अवैध कारोबारी अभी से ही सक्रिय हो घाटों से बालू का उठाव कर उसे सुरक्षित ठिकाना लगाने में जुट गए हैं।
इधर मामले में बरवाडीह के सीओ मनोज कुमार ने कहा कि बालू का अवैध भंडारण करना संगीन अपराध है। यदि ऐसा है तो मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।