झनक में कृषाल की जगह लेगा ये एक्टर? बोला- मुझे अप्रोच किया गया
स्टार प्लस के सीरियल झनक को लेकर एक्टर जैन इमाम ने कंफर्म किया गया है कि शो के लिए उन्हें अप्रोच किया था। हालांकि, जैन इमाम ने कहा कि अभी कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है।

स्टार प्लस के सीरियल झनक में हाल ही में 5 साल का लीप आया है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में दर्शकों को करीब 20 साल का लीप देखने को मिल सकता है। शो में 20 साल का लीप आने के बाद खबर है कि हिबा नवाब और कृषाल आहूजा शो को अलविदा कहेंगे। इन खबरों के बीच टीवी एक्टर जैन इमाम ने कंफर्म किया है कि उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया था। हालांकि, अभी इसपर कोई आधिकारिक निर्णय नहीं आया है।
झनक में नजर आएंगे नए चेहरे
इंडिया फोर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक, झनक में 20 साल का लीप आने के बाद शो की पूरी स्टोरीलाइन बदल जाएगी। वहीं, हिबा नवाब (झनक), चांदनी शर्मा (अर्शी) और कृषाल आहूजा (अनिरुद्ध) शो को अलविदा कहेंगे। मेकर्स शो की फ्रेश स्टार्ट देने का प्लान कर रहे हैं और इसी के साथ वो सीरियल में नए चेहरे लेकर आएंगे।
जैन इमाम को किया गया अप्रोच
पोर्टल से खास बातचीत में जैन इमाम ने कंफर्म किया कि उन्होंने शो के लिए अप्रोच किया गया था। जैन ने कहा, "हां, मुझे शो के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है।
जैन इमाम के काम की बात करें तो एक्टर को सुमन इंदौरी, नामकरण, इश्कबाज और लाल इश्क जैसे सीरियल में अहम किरदार निभाते देखा जा चुका है। वहीं, झनक शो की स्टोरीलाइन में पांच साल के लीप के बाद ही कई बदलाव देखने को मिले हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि अगर मेकर्स शो में 20 साल का लीप लेकर आते हैं तो शो के दर्शक इसे कितना प्यार देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।